-केंद्र सरकार ने हॉटस्पॉट से मुक्त क्षेत्रों में अधिसूचित सेवाओं में कल से कुछ छूट देने की अनुमति दी। -गृह मंत्रालय ने कहा--लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कम्पनियों द्वारा अनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर प्रतिबंध जारी रहेगा। -दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी। -केरल में कल से रेस्तरां खुलेंगे, कारों के लिए सम-विषम योजना लागू होगी। -सरकार ने स्पष्ट किया--केंद्र सरकार के पेंशनधारकों की पेंशन में कोई कटौती नहीं होगी। -स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए लोगों को संक्रमण मुक्त होने के लिए कीटाणुनाशक का छिड़काव न करने का परामर्श जारी किया।
- गृहमंत्री अमित शाह ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए गठित नियंत्रण कक्ष के संचालन की समीक्षा की। - सरकार किसानों को बेहतर लाभ सुनिश्चित करने के लिए उनसे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन और तिलहन सीधे खरीद रही है। - उत्तर प्रदेश सरकार राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को वापस लाई। - नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा - घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं। - संयुक्त अरब अमारात ने हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन टैबलेट्स की पहली खेप के लिए भारत का आभार व्यक्त किया। - जम्मू और कश्मीर में ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा के तहत विभिन्न कार्य शुरू करेगा। - दर्शकों की मौजूदगी में तुर्कमेनिस्तान में फिर शुरू होगा फुटबॉल सत्र, अफ्रीका के फुटबॉल क्लब फाइनल्स स्थगित
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-सरकार लघु और मध्यम व्यवसायों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही जरूरतमंदों की हर संभव सहायता सुनिश्चित कर रही है। - कोविड-19 से संबंधित मंत्रिसमूह ने लोगों की कठिनाइयां कम करने के उपायों और उन्हें राहत प्रदान करने में मंत्रालयों की भूमिका के बारे में विचार किया। - सरकार ने भारतीय कंपनियों के अधिग्रहण की संभावनाओं को रोकने के लिए प्रत्यक्ष विदेश निवेश नीति की समीक्षा की। कांग्रेस ने फैसले का स्वागत किया। - केन्द्र ने राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के प्रशासन से श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए केन्द्र के नियंत्रण कक्ष के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति का अनुरोध किया। - स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा - जमीनी स्तर पर कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम सामने आये, 23 राज्यों के 45 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। - भारतीय रेल ने लॉकडाउन के दौरान चालीस लाख बीस हजार टन अनाज देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए देश सेवा में लगी विभिन्न सरकारी एजेंसियों के प्रयासों और उनके द्वारा उठाये गए कदमों की सराहना की। - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड 19 की स्थिति पर मंत्री समूह के बैठक की अध्यक्षता की। रिज़र्व बैंक के फ़ैसलों को सराहा। - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से ठीक हुए रोगियों का प्रतिशत बढ़ रहा है। - लॉकडाउन के दौरान अनाज और जल्द ख़राब होने वाली वस्तुओं को लाने ले जाने की सुविधा प्रदान करने में मदद के लिए किसान रथ मोबाइल एप्प की शुरुआत। - मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना रोगियों के उपचार में लगे प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को प्रतिमाह दस हज़ार रूपए सम्मान स्वरूप देने का निर्णय किया। - लेवर कप एक साल के लिए हुआ स्थगित, फेडरर बोले- यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने दिल्ली के सभी अस्पतालों को गैर-कोविड मरीजों की समुचित देखभाल के निर्देश दिए। -केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की मदद के लिए पांच हजार दो सौ चार करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया। -पूर्णबंदी के कारण देश भर में कोविड-19 संक्रमण फैलने की दर में कमी। -सरकार ने देश में फंसे विदेशी नागरिकों की नियमित और ई-वीजा की अवधि तीन मई तक बढ़ाई। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के खिलाफ संघर्ष में अफ्रीका के संयुक्त प्रयासों को भारत के सहयोग का आश्वासन दिया। -अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने पूर्णबंदी में छूट और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए त्रि-स्तरीय कार्य योजना की घोषणा की। -CPL के सीईओ का बड़ा ऐलान, IPL के लिए BCCI खुद समय निकाले
-पूर्णबंदी लागू होने के बाद देश में कोरोना मरीजों की वृद्धि दर में भारी गिरावट। -मंत्री समूह ने नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारी और कार्यों की समीक्षा की। -कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने खाद्यान्न, फल और सब्जियों के परिवहन के लिए किसान रथ मोबाइल ऐप की शुरूआत की। -भारतीय रिजर्व बैंक ने बाजार में नकदी के प्रवाह और अधिक ऋण उपलब्ध कराने के उपायों की घोषणा की। रिवर्स रेपो रेट घटाकर तीन दशमलव सात पांच प्रतिशत किया। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिजर्व बैंक की उपायों के सराहना की। उन्होंने कहा- इससे नकदी और ऋण उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। -उद्योग जगत ने रिजर्व बैंक के कदमों की प्रशंसा की। -T20 विश्व कप में 6 महीने बाकी, उचित समय पर लेंगे फैसला
-भारतीय रिजर्व बैंक ने आर्थिक संकट को कम करने और नकदी की उपलब्धता बनाये रखने के लिए कई उपायों की घोषणा की। -रिवर्स रेपो रेट 25 आधार अंक घटाकर तीन दशमलव सात पांच प्रतिशत किया। -केंद्रीय बैंक, अर्थव्यवस्था में नगदी प्रवाह को बनाये रखने के लिए नाबार्ड, सिडबी और राष्ट्रीय आवास बैंक के माध्यम से 50 हजार करोड रूपये का राहत पैकेज देगा। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिजर्व बैंक के नकदी तथा ऋण सुविधा बढाने के उपायों की सराहना की। -भारतीय वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के परीक्षण के लिए कम लागत की जांच किट विकसित की। -मध्यप्रदेश सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य को तीन श्रेणियों में विभाजित किया। -सरकार ने पैरासिटामोल से बनी औषधियों के निर्यात पर लगी रोक हटाई। -विराट हैं IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, रिषभ पंत दूसरे नंबर पर
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश के 325 जिलों में कोविड-19 संक्रमण नहीं, पिछले 14 दिन में 27 अन्य जिलों से किसी संक्रमित व्यक्ति की खबर नहीं। - भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा- कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब तक दो लाख 90 हजार नमूनों का परीक्षण। - कोविड-19 के बारे में मंत्री-समूह की आज नई दिल्ली में बैठक। - केन्द्र सरकार ने राज्यों से फंसे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा, आश्रय और भोजन सुनिश्चित करने को कहा। - केन्द्र ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना- मनरेगा के तहत राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को सात हजार 300 करोड रूपये जारी किये। - उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस नमूनों का पूल परीक्षण करने वाला देश का पहला राज्य बना। - आईपीएल क्रिकेट-2020 अनिश्चित काल के लिए टला।
केन्द्र ने राज्यों से कहा- प्रवासी मजदूरों और फंसे हुए लोगों की सुरक्षा, आवास और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था करें। -स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश के 325 जिलों में कोविड-19 का कोई भी रोगी नहीं। -सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया- पूर्णबंदी के दौरान फीस के भुगतान का दबाव न बनाए, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के वेतन जारी करें। -भारतीय सॉफ्टवेयर टेक्नॉलोजी पार्क के तहत संचालित छोटी सूचना प्रौद्योगिकी इकाईयों के चार महीने का किराया माफ। -सभी विमानन कंपनियां 15 अप्रैल से तीन मई तक बुक किए गए टिकटों का पूरा पैसा रिफंड करेंगी। -उत्तर प्रदेश सरकार ने किसी भी योजना के अंतर्गत नहीं आने वाले लोगों को राशन और एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा की। --अंडमान- निकोबार द्वीप समूह में किसी नये रोगी के सामने नहीं आने से यह क्षेत्र कोरोना वायरस मुक्त। -कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए धनराशि जुटाना के लिए सीरीज में भाग लेंगे भारत में जन्में फाइटर गुरदर्शन मंगत
-वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा-32 करोड से अधिक लोगों को समय पर तीन अरब 90 करोड डॉलर की राशि वित्तीय सहायता के रूप में वितरित की गई है। -अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कोविड-19 से जूझ रहे देशों की मदद के लिए आपात वित्तीय सहायता दोगुनी करने का प्रस्ताव किया है। -स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भारत में कोविड-19 को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ चर्चा की। -केन्द्र और राज्य सरकारें कोविड-19 से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं। -बिहार सरकार ने कोविड-19 मामलों का पता लगाने के लिए चार जिलों के आठ हजार गांवों में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग शुरू की।
