भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान; दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान; सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास; इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास॥ साथियों हम सभी जानते है कि आज़ादी के बाद देश का संविधान इसी दिन सन 1950 को लागु हुआ था। इसी दिन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने ध्वजारोहण कर देश को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था । तब से लेकर हर वर्ष 26 जनवरी को देश का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व के रूप में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। साथियों समय कैसा भी हो ,आज के दिन हर्ष के साथ देश के वीर सुपोतो को याद कर गणतंत्र दिवस आपसी सौहार्द से मनाए और आने वाले दिन की अच्छी कामना करें। आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी की समस्त परिवार की और से गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाएँ।