'सुनामी' जापानी भाषा का एक शब्द है जिसका तात्पर्य बहुत लम्बी भूकंप कंपन वाली समुद्रों से है जो महासागरीय भूकंप के प्रभाव से महासागरों में उत्पन्न होती है। आज की कड़ी में भूगोल के शिक्षक राज राजीव बता रहे है 'सुनामी लहरों के विषय में। विस्तारपूर्वक पाठ लेने के लिए सुनें ऑडियो...