बिहर राज्य के जमुई जिला के सोनो प्रखंड से मुकेश कुमार यादव ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक इग्यारह अप्रैल दो हज़ार बीस को उन्होंने एक रिकॉर्ड कराया गया था, जिसमे उन्होंने बताया था कि वे मुंबई के करजाहा में फंसे हुए हैं और उन्हें खाने पीने में समस्या हो रही है। इस रिकॉर्डिंग के प्रसारित होने के बाद मोबाईल वाणी के पहल से उनको दस दिन का राशन जिसमे पांच किलो चावल ,पांच किलो आटा ,दाल,आदि दिया गया है। राशन मिलने से मुकेश कुमार खुश हैं और मोबाईल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं