अगर आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से संबंधित और जानकारी चाहिए या फिर कोई सवाल और शिकायतें हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर 1906 और 18002333555 पर कॉल कर सकते हैं. दोस्तों, आप भी इस योजना का लाभ जरूर लें और अगर पहले से ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ ले रहे हैं तो अपना अनुभव बताएं. हमें बताएं कि आपको योजना का लाभ कैसे मिला? और किस तरह की दिक्कतें आईं? साथ ही ये भी बताएं कि क्या आपको नि:शुल्क सिंलेंडर मिल रहें हैं या फिर सरकार की ओर से सब्सिडी राशि मिलने में देरी हो रही है? क्या इस देरी के कारण आपने सिलेंडर खरीदना बंद कर दिया है?

साथियों, आप हमें बताएं कि क्या आपके परिवार में कोई गर्भवती महिला है, जो इस जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेना चाहती है? या फिर कोई ऐसी महिला जो जननी सुरक्षा योजना का लाभ ले चुकी है? साथ ही ये भी बताएं कि आपको जननी सुरक्षा योजना के तहत पंजीयन करवाने में किस तरह की दिक्कतें आई? या फिर योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही?

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखण्ड के खबड़ा ग्राम से मोबाइल वाणी संवाददाता संजय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजलि कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान अंजलि कुमारी ने बताया कि वे जीविका मोबाइल वाणी की नियमित श्रोता हैं और उनकी सास जीविका समूह से जुड़ी हुई हैं। जीविका मोबाइल वाणी सुनने से उन्हें गर्भवती महिलाओं के खान पान की जानकारी मिल साथ ही बच्चों के पूरक आहार की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने इस जानकारी को अपने जीवन में अपनाया और गर्भधारण के दौरान उन्होंने अपने खान पान का पूरा ध्यान रखा, साथ ही प्रसव के बाद अपने बच्चे को एक घंटे के अंदर अपना पीला गाढ़ा दूध अपने बच्चे को पिलाया और बच्चे के पूरक आहार का पूरा ध्यान रखा। इन सभी जानकारियों के लिए वे जीविका मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रही हैं

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखण्ड के खबड़ा ग्राम से मोबाइल वाणी संवाददाता संजय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से इन्द्रसेन देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान इन्द्रसेन देवी ने बताया कि वे जीविका मोबाइल वाणी की नियमित श्रोता है। इसमें उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा लगता है गर्भवती महिलाओं के बारे में सुनने में। साथ ही उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के खान पान के बारे में उन्होंने मोबाइल वाणी पर सुना और जानकारी हासिल किया। वे खुद गर्भवती हैं और इस जानकारी के अनुसार वे अपने खान पान का ख्याल रखती हैं

बिहार राज्य के नालंदा जिले से इंदिरा देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ये गरीब घर की लड़की हैं और इनके माता-पिता ने इनकी शादी तेरह वर्ष की उम्र में कर दिया था। कम उम्र में शादी होने के कारण एवं चार बच्चों को जन्म देने के वजह से ये कमजोर हो गईं। पति की कमाई नही होने के कारण खान-पान में बहुत तकलीफ होती थी एवं बीमारी में बहुत ज्यादा पैसा खर्च होता था।परिस्थितियों से हार न मानने के जज्बे के साथ इन्होने जीविका समूह से जुड़कर लोन लिया और रोजगार शुरू किया। समय के साथ जहाँ इन्होने अपने बिजनेस को बढ़ाया वहीं कर्ज भी वापस किया।समय के साथ इंदिरा निरक्षर से साक्षर बनी,हस्ताक्षर करना सीखा और समूह में सीएम के पद पर कार्य भी करने लगी। दो पैसे कमा कर अपने बच्चों को पढ़ाती थी। साथ ही इनका कहना है कि इन्होने जीविका समूह से जुड़ कर बाल-विवाह के विरुद्ध कार्य किया।बच्चों की शादी इंदिरा ने पढ़ा-लिखा कर सही उम्र में किया। वर्तमान में बेटी भी जीविका मोबाईल वाणी के लिए कार्य कर रही हैं।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखण्ड के पकरी पंचायत से दिव्या कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि महिलाओं के शरीर में किस चीज़ की कमी होने के कारण बीपी लो और हाई होता है ?

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखंड से संजय ने मोबाईल वाणी के माध्यम से पिंकी देवी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि वे जीविका मोबाइल वाणी की नियमित श्रोता है। जीविका मोबाइल वाणी पर पिंकी देवी को गर्भवती महिला के खान पान, बच्चो के पूरक आहार और कोरोना वायरस के बारे में जानकारी सुनना अच्छा लगता है। गर्भवती महिला और बच्चों के खान पान के बारे में सुनने के बाद पिंकी देवी ने इसे अपने जीवन में अपनाया। जानकारी देने के लिए पिंकी देवी जीविका मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रही है

Transcript Unavailable.

दोस्तों, हमारे आपके बीच ऐसी महिलाओं के बहुत से उदाहरण हैं, पर उन पर गौर नहीं किया जाता. अगर आपने गौर किया है तो हमें जरूर बताएं. साथ ही वे महिलाएं आगे आएं जो घंटों पानी भरने और ढोने का काम करती हैं. उनका अपना अनुभव कैसा है? वे अपने जीवन के बारे में क्या सोचती हैं? क्या इस काम के कारण उनका जीवन नरक बन रहा है? क्या वे परिवार में पानी की आपूर्ति के चक्कर में अपना आत्मसम्मान खो रही हैं? क्या कभी ऐसा कोई वाक्या हुआ जहां पानी के बदले उनसे बदसलूकी की गई हो, रास्ते में किसी तरह की दुर्घटना हुई हो या फिर किसी तरह के अपशब्द अपमान सहना पडा?