बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखंड से संजय मोबाइल वाणी के माध्यम से धरमशीला देवी से साक्षात्कार लिया। जिसमे उनका कहना है कि वह जीविका मोबाइल वाणी दो साल से सुन रही हैं। वह मोबाइल वाणी पर स्वास्थ्य पोषण,गर्भवती महिला तथा धात्री महिला पर चल रहे कार्यक्रम को सुनती है। इन्होने बताया की उनकी बेटी गर्भवती है इसलिए वह अभी गर्भवती के खान पान से सम्बंधित कार्यक्रम ज्यादा सुनती हैं। उन्हें कार्यक्रम सुनने से पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी मिली की गर्भवती महिला को दस खाद्य समूह में से पांच खाद्य समूह रोज खाने में शामिल करना चाहिए और वह इसका नियमित रूप से पालन भी करती हैं। वही वह कहती है कि गाँव की दीदियों को भी मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम से काफी जानकारी मिल रही है।