बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखण्ड से संजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पटाही निवासी चंदा देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान चंदा देवी ने बताया कि वे जीविका मोबाइल वाणी की नियमित श्रोता हैं और इसे डेढ़ साल से सुन रही हैं। उन्हें जीविका मोबाइल वाणी में कामयाब दीदियों की कहानी और चमकी बुखार पर कार्यक्रम सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके बेटे को बहुत तेज़ बुखार आ गया था जिससे वे काफी परेशान हो गयी थी। इसके बाद उन्हें याद आया कि उन्होंने जीविका मोबाइल वाणी पर एक कार्यक्रम सुना था जिसमे चमकी बुखार के लक्षण के बारे में बताया गया था। इस कार्यक्रम के सहायता से उन्होंने अपने बेटे के चमकी बुखार को पहचाना और तुरंत चिकित्सक के पास ले गई। जिससे कि उनके बेटे का इलाज समय पर हो सका और अभी उनका बेटा बिलकुल स्वस्थ है