झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग से सरिता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इन लोगों को दिक्कत हो रहा है। उनके घर पर सारा आदमी बैठे हुए हैं और खाने पीने के लिए बच्चा सबको बहुत दिक्कत हो रहा है। घर बैठे महिलाा और बच्चों के साथ हिंसा हो रही है ,बच्चे सब मनपसंद चीजे खाने का मांगते है कहा से देंगे उन्हे यह सब चीजे । राशन माह में एक बार मिलता है जो को खाने के लिए कम पड़ता है और राशन में सिर्फ चावल मिल रहा है। डीलर नमक भी नहीं देता है मास्क भी नहीं है गरीब लोग मास्क कहा से खरीदेंगे जब उनके पास पैसे नहीं है