झारखण्ड राज्य के चतरा जिले के चतरा प्रखंड से शोभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनयना की कहानी बता रही है जो कि एक दलित समुदाय के अत्यंत गरीब परिवार से आती है जब उसके परिवारवालों ने उसकी शादी तय कर दी तब उसने इसका विरोध किया और कहा की वह पढ़ना चाहती है।उसने काफी आर्थिक मुश्किलों का समाना करते हुए पढाई पूरी की और जॉब में आयी। आज वह पुरे दलित समाज और अन्य लड़कियों के लिए मिशाल बन चुकी है।