झारखंड के हजारीबाग के चुरचू प्रखंड के बहिरा पंचायत से मैना किस्कु मोबाईल वाणी के माध्यम से कहना चाहती हैं कि वे चुरचु प्रखंड की उप मुखिया हैं और उन्होंने मेरी पंचायत मेरी पहचान से प्रशिक्षण ली हैं जिससे उनको बहुत सारी जानकारियाँ मिली।मैना जी का कहना है काम करने के दौरान उन्हें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जैसे कि गाँव में जो भी योजनाएं आती थीं,उसके बारे में उनको जानकारी ना होने के कारण उससे सम्बंधित काम से उन्हें वंचित रहना पड़ता था। लेकिन इस संस्था से जुड़ने के बाद वे मुखिया से मिली और बहुत सारी महिलाओं से मिली और समस्याओं का समाधान किया।