झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला बिशनुगर से रिया राज अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि एनीमिया से बचने के लिए माँ ने घरेलु उपाय बताया है जिसमे कहा हैं कि हमें हरे साग- सब्ज़ी ,दूध ,मछली ,अंडा आदि खाना चाहिए।
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला बिशनुगर से निशा कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि एनीमिया से बचाव के लिए माँ ने कहा कि हमें हरी साग- सब्ज़ी ,दूध ,मछली ,अंडा आदि खाना चाहिए।
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला बिशनुगर से अर्चना कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि एनीमिया से बचाव के लिए माँ ने कहा कि हमें हरे साग- सब्ज़ी ,दूध ,मछली ,अंडा आदि खाना चाहिए।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के सिमडेगा ज़िला के सिमडेगा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले कोचेडेगा ग्राम से रुखसार निशा ने अब मेरी बारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके ग्राम के स्वास्थ्य उपकेंद्र में किशोरियों को मुफ़्त की दवाइयाँ व सेनेटरी नैपकिन नहीं मिलती हैं।
झारखण्ड राज्य के राँची जिला से जुली कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रही है कि उन्हें कुछ भी होता है तो वे किसी को बताने से बहुत हिचकिचाती है परर उनहोंने यह भी कहा की मजबूरन उन्हें अपने दोस्तों को बताना होता हैं।
झारखण्ड राज्य के रांची जिला से अभय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनका बारह साल है तथा वो अपना मजबूरी किसी को नहीं बता सकते हैसिवाए अपने दादा दादी के।
झारखण्ड राज्य के रांची जिला से अंजलि कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनका उम्र बारह साल है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है की वे अपनी मजबूरी किसी को नहीं बता सकती है इसलिए उन्हें जबरन अपने दादा दादी को बतानी पड़ती हैं।
झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग से एनिमा कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं है क्योंकि उन्हें स्कूल और अस्पताल में स्वास्थ्य से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं दी जाती है।
झारखण्ड राज्य के सिमडेगा जिला से परायण बड़ाइक मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कह रहे है कि आज के ज़माने में किशोर किशोरियां अपने रस्ते से भटक जा रहे है कहने का तात्पर्य यह है की आज कल के लड़के नशापान ज्यादा क्र रहे है जिससे उन्हें काफी नुक्सान भी हो रहा है,यही वजह होगी यदि इसपर रोक न लगाया जाए तो आने वाला पीढ़ी बहुत ही कठिनाई से बीतेगी।उन्होंने यह भी कहा की युवाओं को जागरूक करने के लिए हमे जगह जगह जगरूकम अभियान चलानी होगी।