झारखण्ड राज्य जिला हज़ारीबाग प्रखंड बिष्णुगढ़ से शालिनी सुमन अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि उनके विद्यालय में कम्प्यूटर लैब ,साइंस लैब एवं पुस्तकालय कक्ष की व्यवस्था नहीं है। छात्रों के लिए कम्प्यूटर कक्ष तो है मगर कम्प्यूटर की कमी है जिस कारण बच्चे अच्छे से कम्प्यूटर अच्छे से नहीं सिख पाते हैं। विद्यालय में शिक्षकों की भी आये दिन अदला बदली होते रहती है जिस कारण बच्चे मन लगा कर पढाई नहीं कर पाते हैं। बार बार नए शिक्षकों के आने के कारण वे बच्चों के प्रतिभा को समझ नहीं पाते हैं और उन्हें वही चीज़ फिर से वही पढ़ाते हैं जो वे पहले से पढ़ चुके होते हैं। इसकी शिकायत करने पर प्रधानाचार्य ने यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का संधान निकाला जायेगा