सोशल मीडिया साइटों पर एक मैसेज तेजी से सुर्कलेट हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार घरों और दुकानों पर भुगतान किए गए किराए पर जीएसटी लागू करने के लिए तैयार है. अटकलों का दावा है कि इस फैसले की घोषणा मई में होने वाली 47वीं जीएसटी परिषद की बैठक के बाद की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने जब 24 मार्च को ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन कराने का ऐलान किया तो इसका व्यापक विरोध हुआ था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कहकर इस कदम का समर्थन किया था कि यह कदम सामान्य स्थिति बहाल करने के अनुरूप है और उच्चाधिकार समिति ने यह फैसला लिया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग सेक्टर में बड़े बदलाव का ऐलान किया है. ट्रांजैक्शन को आसान बनाने और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आरबीआई ने सभी बैंकों को कार्डलेस कैश विदड्रॉल सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. ये सुविधा वर्तमान में एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने लागू की है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
साल के अंत तक दुनिया भर में करीब 86 करोड़ लोग 145 रुपए प्रति दिन से कम में गुजारा करने को मजबूर होंगें. मतलब कि वो लोग गंभीर रूप से गरीबी का शिकार बन जाएंगें. यह जानकारी आज ऑक्सफेम द्वारा जारी रिपोर्ट “फर्स्ट क्राइसिस, देन कैटास्ट्रोफे” में सामने आई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश ने निजी स्कूलों में की जा रही फीस, वर्दी व किताबों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ उच्चतर शिक्षा निदेशालय शिमला के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद संयुक्त निदेशक ने आश्वासन दिया कि निजी स्कूलों में आम सभाएं आयोजित करने, पीटीए के गठन व वर्ष 2022 की फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाने के लिए तुरन्त आदेश जारी कर दिए जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
पिछले पांच सालों में आर्थिक मंदी, महामारी और इस पर खस्ताहाल प्रतिक्रिया के चलते लगातार आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. हालांकि रकार को भी लोगों की स्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ा, इससे भी हालात खराब होते गए. सरकारी विमर्श में नौकरियों की तो चर्चा तक नहीं होती। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
आमतौर पर विश्वसनीय प्लेटफार्म के जरिए लोगों को उत्साहित करने के लिए कई अवसरों पर लकी ड्रा का सहारा लेकर लोगों को पुरस्कृत किया जाता है. लेकिन इस बार कथित रुप से भारतीय डाक विभाग की ओर से एक मैसेज ऑनलाइन वायरल करने का प्रयास किया जा रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
ईंधन के दाम बढ़ने से परिवहन की लागत में वृद्धि हो रही है, जिसके कारण देश के सभी राज्यों में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं और विक्रेताओं तथा उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. सब्जी बेचने वालों का कहना है कि परिवहन की लागत बढ़ने से उनका मुनाफा कम हो गया है और बिक्री घट गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म 1 और टर्म 2 वेटेज के संबंध में सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस प्रसारित किया जा रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि टर्म-2 के अंकों का 70 प्रतिशत वेटेज छात्रों को दिया जाएगा, लेकिन बोर्ड ने इस नोटिस को फर्जी बताया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि हाथ से मैला ढोने के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन पिछले तीन साल के दौरान सीवर और सेप्टिक टैंकों की सफाई करते समय हुई दुर्घटनाओं के कारण 161 लोगों की मौत हो गई। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।