भारत सरकार के श्रम मंत्रालय ने बिना कोई कारण बताए पिछले माह अचानक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित कर दिया कि एनसीएलपी को 31 मार्च 2022 के बाद से नहीं चलाया जाएगा और इसे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा संचालित समग्र शिक्षा अभियान में समाहित कर दिया जाएगा. योजना के तहत 9 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को खतरनाक व्यवसायों में काम करने पर रोक लगाई गई थी.
सोशल मीडिया पर एक फर्जी लकी ड्रॉ तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लोगों को पर्सनल डिटेल्स शेयर करने के बदले में 6,000 रुपये जीतने के चांस की पेशकश की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि इस लकी ड्रॉ को भारतीय डाक चला रहा है. लेकिन यह हकीकत नहीं है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
हरियाणा के सोनीपत के जिला आयुक्त कार्यालय और आसपास के अन्य स्थानों पर हाल के चार महीनों में ‘पक्का काम कच्ची नौकरी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी’ और ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा झूठा है’ की नारेबाजी सुनाई दे रही थी
केंद्र सरकार की तरफ से 2 लाख 67 हजार रुपये वाला एक मैसेज कई लोगों के इनबॉक्स में आया है. लोग हैरान हैं कि सरकार आखिर ऐसी कौन सी योजना चला रही है, जिसमें लोगों को सीधे खाते में करीब पौने तीन लाख रुपये मिल रहे हैं. इस तरह के एसएमएस काफी लोगों के पास गए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
कोरोना महामारी ने सामान्य जिंदगी को कई तरीकों से प्रभावित किया है. इसके असर से कई चीजें अब कभी पहले की तरह शायद नहीं हो पाएंगी. इसने छोटे बच्चों की देखभाल, स्कूल, क्रेच या आंगनवाड़ी केंद्रों में उनकी मौजूदगी जैसी चीजों पर रोक लगा दी थी. एक ताजा सर्वेक्षण में पाया गया कि मार्च 2020 में लगाए गए लॉकडाउन के बाद आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़ी पोषण सेवाओं में गतिरोध अभी भी बरकरार है.
बीते दो सालों में महामारी के चलते हमने भारत के कोने-कोने में ऐसे ही मजदूरों का एक विशाल पलायन देखा. मजदूरों की स्थिति ने उस सच्चाई की परत को उखाड़ दिया जो शायद किसी चोट पर सूख कर जमी हुई खाल की तरह अंदरूनी चोट को छिपा रही थी.
मोदी सरकार बच्चों के विकास के लिए कई योजनाएं चल रही है. बहुत से लोग सही तरीके से आवेदन कर इसका लाभ भी उठा रहे, लेकिन अब जालसाजों ने सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी का प्लान बनाया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में 66 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारत में मानवाधिकारों की स्थिति पर एक हालिया रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश विभाग ने उन कई मामलों को उजागर किया है, जहां प्रेस की स्वतंत्रता का उल्लंघन किया गया. रिपोर्ट में कहा गया कि ऐस कई मामले हैं, जहां सरकार ने उसकी आलोचना करने वाले मीडिया संगठनों पर दबाव बनाया या उसे प्रताड़ित किया. इस रिपोर्ट को उसी दिन जारी किया गया, जब भारत, अमेरिका 2+2 वार्ता समाप्त हुई थी और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि उनका देश भारत में सरकारी अधिकारियों द्वारा मानवाधिकरों के हनन के बढ़ते मामलों पर नजर रखे हुए है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों के विभिन्न संगठन ईंधन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सीएनजी में सब्सिडी और किराया दरों में बदलाव की मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल पर हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, ‘ओला’ और ‘उबर’ सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अधिक मांग के कारण उनके किराये बढ़े हुए हैं. सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी के कारण ऑटो और कैब चालकों के विभिन्न संगठन किराये में संशोधन की मांग कर रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।