ई-मेल और SMS के जरिए एक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे झूठे दावे के साथ प्रसारित किया जा रहा है. एक फर्जी वेबसाइट का दावा है कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एक लकी ड्रॉ चला रहा है, जो लोगों को 6 हजार रुपये जीतने का मौका देता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मंगलवार को कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द लाया जाएगा. एक संवाददाता सम्मेलन में जब संवाददाताओं ने पटेल से जनसंख्या नियंत्रण कानून के संबंध में सवाल किया तब उन्होंने कहा, ‘इसे जल्द लाया जाएगा, चिंता न करें. जब इस तरह के मजबूत और बड़े फैसले लिए गए हैं तो बाकी को भी (पूरा) किया जाएगा. भाजपा शासित कई राज्यों विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और असम इस विचार को आगे बढ़ा रहे हैं कि कानूनी परिवर्तनों के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के ताजा आंकड़ों से पता चला है कि भारत में एनीमिया से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ गई है. एनएफएचएस के मुताबिक एनीमिया या रक्तहीनता आबादी के कई हिस्सों में बढ़ रही है.इनमें पांच साल से कम उम्र के बच्चे, किशोर लड़के और लड़कियां और गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. इसमें खून में हीमोग्लोबिन का स्तर 11 ग्राम प्रति डेसीलीटर कम हो जाता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

2021 में आरटीआई से पता चला था कि भारत में 33 लाख से भी ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं. अब राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण से पता चला है कि करीब 90 प्रतिशत छोटे बच्चों को पर्याप्त खाना नहीं मिल पाता है. एनएफएचएस के ताजा आंकड़ों में सामने आया है कि छह से 23 महीनों की शुरूआती उम्र के करीब 89 प्रतिशत बच्चों को न्यूनतम स्वीकार्य भोजन भी नहीं मिल पाता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

क्या आपके पास एमटीएनएल की तरफ से केवाईसी एक्सपायर होने का मैसेज आया है? जिसमें लिखा गया है कि आपके एमटीएनएस सिम की केवाईसी एक्सपायर हो गई है और अगर आपने 24 घंटों के अंदर इसे पूरा नहीं किया तो आपका नंबर बंद हो जाएगा? इसके साथ ही कोई लिंक या फिर फोन नंबर आपके पास आया हो सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मनरेगा योजना की शुरुआत इसलिए की गई कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले श्रमिकों को उनके क्षेत्र में ही रोजगार मिल जाए ताकि उन्हें पैसा कमाने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़ें। लेकिन इस योजना में आज भी कई तरह की खामियां देखने को मिलती हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बाल अधिकारों की दिशा में काम करने वाले गैर-सरकारी संगठनों ने पिछले दो वर्षों में कोविड-19 महामारी के सामाजिक प्रभाव के कारण बच्चों की गुमशुदगी के मामलों में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

खाद्य असुरक्षा को सामने लाने वाली नागरिकों की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में पात्रता रखने वाले नौ करोड़ से ज्यादा लोग कानूनी तौर पर लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली से बाहर हो गए हैं। यह रिपोर्ट, राष्ट्रीय जनतात्रिंक गठबंधन के दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने के मौके पर 26 मई को जारी की गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बीते कुछ समय से यूपी में राशन कार्ड सरेंडर करने और वसूली को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. कई खबरों में इसे लेकर चर्चा जारी थी. इतना ही नहीं, भाजपा सांसद वरुण गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इस मुद्दे को उठाया था। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

साल 2020 के दौरान कुल 1,20,806 घातक दुर्घटनाएं हुईं और ज्यादातर युवा वर्ग के लोग इनकी चपेट में आए. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एक नई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली. भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2020’ नामक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 1,20,806 घातक दुर्घटनाओं में से 43,412 दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों पर, 30,171 दुर्घटनाएं राज्य के राजमार्गों पर और 47,223 दुर्घटनाएं अन्य सड़कों पर हुईं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।