भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया. इससे पहले, चार मई को आरबीआई ने अचानक से रेपो दर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की थी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
यह एक दुखद और विडंबनापूर्ण स्थिति है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, वह सरकारी योजना जो गरीब वयस्कों के लिए प्रति वर्ष 100 दिनों के भुगतान कार्य को सुनिश्चित करने का प्रयास करती है, के कर्मचारियों को पदों को नियमित करने और वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर कई राज्यों में हड़ताल पर जाना पड़ा है
रेलवे को लेकर एक खबर हाल के दिनों में कई प्लेटफॉर्म पर साझा की गई है। जिसमें कहा गया है कि रेलवे ने ट्रेन यात्रियों के सामान ले जाने को नियम बदल दिए हैं। नए नियमों के मुताबिक ज्यादा सामान होने पर एक्सट्रा चार्ज देना होगा। इन खबरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब केंद्रीय रेल मंत्रालय ने साफ किया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के मुताबिक, डायबिटीज के कारण पिछले साल दुनियाभर में डायबिटीज से 67 लाख से ज्यादा मौतें हुई थीं. ये मौतें 20 से 79 साल की उम्र के लोगों की थी. आईडीएफ की ताजा रिपोर्ट बताती है कि दुनियाभर में टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित बच्चों और किशोरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
देश के भीतर आर्थिक उत्पादन से जुड़े हाल ही में जारी अनुमानों से पता चलता है कि लोग पर्याप्त खर्च नहीं कर पा रहे हैं।इसका एकमात्र कारण यह हो सकता है कि उनके पास खर्च करने के लिए पर्याप्त आय नहीं है, और इसलिए उनकी क्रय शक्ति सीमित है या बहुत कम हो गई है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
पिछले कुछ दशकों में नवजात मृत्यु दर में कमी आने के बावजूद भारत में अभी भी प्रत्येक 36 में से एक शिशु की उसके जन्म के प्रथम वर्ष के अंदर मौत हो जाती है. आधिकारिक आंकड़ों से यह पता चलता है. भारत के महापंजीयक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवजात मृत्यु दर का मौजूदा स्तर 1971 की तुलना में एक-चौथाई कम है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
क्या भारत सरकार छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप बांट रही है. ऐसा ही संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की सरकारें अपने सूबे में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ाई में मदद को लेकर मोबाइल, टेबलेट और लैपटॉप बांट रही हैं. इस बीच संदेश में यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार देश के सभी छात्रों को फ्री में लैपटॉप देने वाली है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मार्च 2020 में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के क्रम में केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. इसकी वजह से बेहतर आजीविका के चक्कर में अपना राज्य छोड़कर दूसरे राज्यों में कमाने गए प्रवासी मजदूर जहां के तहां फंस गए थे. कमाई का जरिया बंद होने के बाद ये प्रवासी मजदूर लॉकडाउन में ही दूसरे राज्यों से अपने गृहनगर पैदल या साइकिल से लौटना शुरू कर दिए थे .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मेटा द्वारा जारी एक मासिक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट में लगभग 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इंस्टाग्राम पर हिंसक और उकसाने वाली सामग्री में 86 प्रतिशत का इजाफा हुआ. रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने अप्रैल में 53,200 नफरत फैलाने वाली पोस्ट का पता लगाया, जो मार्च में 38,600 पोस्ट की तुलना में 82 प्रतिशत अधिक है.
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद कच्चे तेल और वस्तुओं की उच्च कीमतों से बढ़ते जोखिमों के बीच जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर साल-दर-साल धीमी होकर 4.1% हो गई. यह एक साल में इसकी सबसे धीमी गति है. 31 मई को सामने आए आधिकारिक आंकड़ों से यह पता चला है. वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर दूसरे तिमाही की 8.5% और पहले तिमाही की 20.3% से घटकर 5.4% रह गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2021-22 के पूरे साल में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही.