Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दोस्तों,शिक्षक रामबोध कुमार के द्वारा इतिहास विषय में जानेंगे भक्ति आंदोलन और सुखिवाद के बारे में विस्तृत जानकारी तो जल्दी से क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें आज की कड़ी। साथ ही अपने दोस्तों के साथ इस ज्ञानवर्धक कड़ी को साझा करना ना भूलें ।
आपके पसंदीदा शिक्षक डॉ. एन.के. शर्मा आज राजनीति विज्ञान विषय से सम्बंधित ' धर्म निरपेक्षता ' के बारे में विस्तारपूर्वक समझा रहे है। तो जल्दी से क्लिक ऑडियो पर और सुने आज की कड़ी। साथ ही अपने दोस्तों के साथ साझा करना ना भूले।
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे श्रम कानूनों के संबंध में भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिज्ञाओं या प्रतिबद्धताओं को बनाए रखेंगे और सामाजिक विचार-विमर्श को बढ़ावा देंगे. आईएलओ को ये बयान देश के दस मजदूर संगठनों और ट्रेन यूनियनों द्वारा 14 मई को भेजे गई उस शिकायत पर आया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
आपके पसंदीदा शिक्षक डॉ. एन.के. शर्मा आज राजनीति विज्ञान विषय से सम्बंधित ' सार्वभौम नागरिकता ' के बारे में विस्तारपूर्वक समझा रहे है। तो जल्दी से क्लिक ऑडियो पर और सुने आज की कड़ी। साथ ही अपने दोस्तों के साथ साझा करना ना भूले।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड से राहुल रंजन मोबाइल वाणी के खबर के असर को बता रहे है कि बीते दिनों उनके द्वारा धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत के लकङकोला गाँव का एक खबर 'कोरोना मे भूखमरी से है परेशान 'मोबाइल वाणी पर प्रसारित की गई थी। जिसमे बताया गया था ग्रामीणों को प्रशासनिक मदद के तौर कुछ भी राहत सामग्री नहीं वितरित की गई है तथा गाँव में कोई डीलर भी नही है। मोबाइल वाणी पर इस खबर के प्रसारण के बाद इस खबर को संबंधित पदाधिकारियों को फॉरवर्ड किया गया थ। जिसके बाद असर देखने को मिला कि बंगलवा पंचायत के मुखिया द्वारा मास्क-साबुन व बिस्कुट का पैकेट ग्रामणो के बीच वितरित किया गया। इस सम्बन्ध में गावं के ही ग्रामीण बता रहे है की मोबाइल वाणी पर खबर के चलने के बाद कल शमा पांच बजे मुखिया द्वारा ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की गयी साथ ही ब्लीचिंग के घोल का छिड़काव भी किया गया। जिससे ग्रामीणों में हौसला बढ़ा है इस महामारी से लडंने के लिए।
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से जे एम रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 07-04-20 बताते हैं कि एसडीओसीएम परियोजना प्रबंधन ने डम्फरों ,मशीनों को सैनिटाइज करवाया ।दरअसल, कोल इण्डिया लिमिटेड की एक अनुसंगी कंपनी है जो सीसीएल की ढोरी बीएमके तथा कथारा क्षेत्र बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल के क्षेत्र में पड़ता है। सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन की घोषणा की गयी है परन्तु सीसीएल सेन्ट्रल कोल लिमिटेड में उत्पादन का कार्य हो रहा था और मजदुर लगातार कार्य कर रहे थे । किन्तु सारे मजदुर ,कर्मचारी व अधिकारी असुरक्षा की स्थिति में कार्य कर रहे थे । इस खबर को 02-04-20 को झारखण्ड मोबाइल वाणी पर परक्षित किया गया था। जिसका शीर्षक था "लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ा रहा है एसडीओ परियोजना ,हो रही है सोशल डिस्टन्स की अवहेलना ".तथा इस खबर को वाट्सप ,फेसबुक के माध्यम से जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों ,सीसीएल के उच्चाधिकारियों को सुनाया गया था। इस खबर का असर यह हुआ कि एसडीओ सीएम प्रबंधन ने परियोजना कार्यालय मजदूरों के विश्राम स्थल ,कैंटीन ,गेस्ट हॉउस आदि प्रमुख स्थलों में 03-04-20 को बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव कर सेनिटीज़ करवाया गया ।
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के टाटीझरिया प्रखंड से शैलेन्द्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मोबाइल वाणी के खबर का हुआ असर। बगोदर चौथा तल्ला बैंको में सोशल डिस्टेंस का हो रहा ब्रेक इस शीर्षक के साथ बुधवार यानी 8/04/2020 को शैलेन्द्र कुमार द्वारा यह खबर प्रसारित किया गया था l इधर बगोदर विधानसभा क्षेत्र और विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, चौथा शाखा में बैंक ग्राहकों की भीड़ का खबर चलने और वायरल होने के लगभग 2 घंटे के अंदर ही चौथा शाखा प्रबंधक ने अपनें नजदीकी पुलिस थाना विष्णुगढ़ को कोरोना के बढ़ते खतरे और सोशल डिस्टेंस का पालन और महामारी के संक्रमण फैलने से रोक के साथ सरकार के लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस केी अपील का समय से पूर्व खंडित ना हो इसलिए विष्णुगढ़ थाना से आवश्यक सुरक्षा का मांग किया गया है। ताकि ग्राहकों को अच्छें माहौल में कार्य करने और खाता धारको कें खाता में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण कोष के भुगतान में बैंक कार्य समुचित तरीके से किया जा सकें l
मोबाइल वाणी परकटकमसांडी के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश पांडेय जो लॉक डाउन से राशन की समस्या से जूझ रहे थे कि खबरें 8 अप्रैल को चलाई गई थी और इसकी जानकारी कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरिया राणा को दी ।श्री राणा ने खबर पर संज्ञान लेते हुए जगदीश पांडे को चावल दाल नमक मसाले आलू साबुन नमो आहार के तहत उपलब्ध कराया साथ ही साथ उनकी पेंशन जो नहीं मिल पा रहा है वह भी अधिकारियों से बात करते चालू करवाने की बात कही ।मोबाइल के संवाददाता ने भी जगदीश पांडेउ को पेंशन नहीं मिलने की बात से कटकमसांडी सीओ अनिल कुमार को अवगत कराया उन्होंने जल्दी बंद पेंशन को चालू करवाने का आश्वासन दिया है।