अब तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तकरीबन 10 हजार करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. दबी जुबान में बात करने वाले कह रहे हैं कि यह आंकड़ा चुनाव खत्म होते-होते 60 हजार करोड़ रुपए को पार कर जाएगा. यह 60 हजार करोड़ रुपया अगर ढंग की जगह पर खर्च किया जाए तो कितने रोजगार पैदा होते. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) ने साल 2021 के अंतिम महीने यानी दिसंबर के बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा की बेरोजगारी दर 34.1% है. यानी हरियाणा में काम की तलाश में निकले 34% लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

देश भर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है, यदि कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तरह कोरोना की तीसरी लहर भी अपना भयावह रूप दिखाती है और प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए फिर से लॉकडाउन लगाता है तो राज्य में आम जनता के साथ- साथ छात्रों पर भी इसका असर साफ दिखाई देगा. छात्रों को एक बार फिर डिजिटल माध्यम से पढाई करनी होगी, जिसके लिए गरीब परिवारों के बच्चे अभी भी तैयार नहीं हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना महामारी के बीच देश में लगातार बीमारी या वैक्सीन को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं. वैक्सीन को लेकर कई बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के भ्रामक मैसेज वायरल किए गए हैं. इन दिनों एक ऐसा ही ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

भारत में कोविड-19 से पिछले साल सितंबर तक करीब 32 लाख लोगों की मौत हुई होगी, जो आधिकारिक रूप से दर्ज आंकड़ों से छह-सात गुना अधिक है. एक स्वतंत्र एवं दो सरकारी डेटा स्रोतों पर आधारित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. साइंस नामक पत्रिका में बीते छह जनवरी प्रकाशित हुए अध्ययन में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मार्च 2020 से जुलाई 2021 तक राष्ट्रीय स्तर पर किए गए एक सर्वेक्षण का उपयोग किया गया.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोविड-19 की वजह से वर्ष 2020 में केंद्र के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत पर रोक लगा दिया गया था। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के विपिन शर्मा ने 47 हजार रुपए लगाकर 8 क्विंटल प्याज उगाया. नए साल में वे अपना प्याज बेचने मंदसौर पहुंचे. कीमत मिली 51 रुपए प्रति क्विंटल. यानी एक किलो प्याज पर उन्हें मुश्किल से 51 पैसे प्रति किलो की दर मिल रही थी। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश में दिसंबर महीने में बेरोजगारी दर चार महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की बेरोजगारी दर को लेकर सोमवार को जारी रिपोर्ट से यह पता चला. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएमआईआई के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.9 फीसदी हो गई जबकि नवंबर में यह दर सात फीसदी थी. दिसंबर की बेरोजगारी दर अगस्त के बाद सबसे अधिक है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कुछ लोगों को पिछले कुछ समय एक मैसेज लगातार भेजा जा रहा है इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कम ब्‍याजदर पर 1 से 5 लाख रुपए तक लोन हासिल किया जा सकता है। सरकारी एजेंसी पीआईबी की तरफ से इस मैसेज कोगलत करार दिया गया है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों को एक बड़ा तोहफा मिल सकता है. खबर है कि सरकारी न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और इसे बढ़ाया जा सकता है. उम्मीद है कि अभी जो न्यूनतम मासिक पेंशन महज 1000 रुपये है, उसे बढ़ाकर 9000 रुपये किया जा सकता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट बताती है कि परिवार में दो कामकाजी सदस्यों की हिस्सेदारी जनवरी 2016 में लगभग 37 फीसदी से घटकर नवंबर 2021 में 24 फीसदी हो गई है. इसके साथ ही, इसी अवधि के दौरान केवल एक कमाने वाले सदस्य वाले परिवारों की संख्या 57 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 68 प्रतिशत से अधिक हो गई है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।