पिछले साल वित्त वर्ष में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर लेने वाले 90 लाख लाभार्थियों ने दोबारा सिलेंडर भराया नहीं है। इसके साथ करीब 1 करोड़ लाभार्थी ऐसे भी हैं जिन्होंने केवल एलपीजी कनेक्शन लेने के बाद साल में एक बार ही सिलेंडर को भरवाया है।

स्कूलों में चलने वाली मिड डे मील योजना में सरकार की ओर से समय-समय पर सुधार किए जाते रहे हैं ताकि गरीब बच्चों को इस योजना का बेहतर लाभ मिल सके लेकिन ये सुधार केवल कागजों पर ही दिखाई दे रहे हैं. इसके चलते बच्चे अपने हक से महरूम हो रहे हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

दिल्ली हाई कोर्ट के मैरिटल रेप के मामले में फैसला सुनाने वाले दो जजों की राय एक नहीं हो सकी. इसलिए दिल्ली हाई कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं से सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए कहा है. अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी. मैरिटल रेप अपराध के दायरे में लाने को लेकर HC के जज एकमत नहीं हो सके। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

एनएफएचएस के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में प्रजनन दर गिर कर दो पर आ गई है. प्रजनन दर यानी एक महिला के पूरे जीवन में होने वाले बच्चों की औसत संख्या. एनएफएचएस के पिछले दौर में यह आंकड़ा 2.2 था. 1992-93 में जब एनएफएचएस की शुरुआत हुई थी, तब राष्ट्रीय प्रजनन दर 3.4 थी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के अनुसार, देश की एक-तिहाई महिलाएं शारीरिक या यौन हिंसा का सामना करती हैं. देश में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा का प्रतिशत 31.2% से घटकर 29.3% हुआ है, वहीं, 18 से 49 वर्ष की आयु की 30% महिलाओं ने बताया कि उन्होंने 15 वर्ष की आयु से शारीरिक हिंसा का सामना किया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी यानी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में शनिवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई. इस तरह रसोई गैस सिलेंडर के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन वितरक कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

नीट पीजी 2022 की परीक्षा को स्थगित कराने के लिए छात्र बीते पिछले कई दिनों से ट्विटर पर आंदोलन चला रहे हैं. इस बीच नीट पीजी परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है. इस लेटर में दावा किया गया है कि सरकार ने नीट पीजी 2022 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भारत के रजिस्ट्रार जनरल ने आंकड़े जारी कर बताया है कि, भारत में 2020 में कुल 82 लाख लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से 45 प्रतिशत लोगों को उनकी मृत्यु के समय कोई चिकित्सा सुविधा नहीं मिली और इस दौरान मरने वालों में से महज 1.3 फीसदी को चिकित्सा क्षेत्र के योग्य पेशेवरों की मदद मिल सकी थी। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सरकार ने जून में समाप्त होने वाले फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं उत्पादन के अनुमान को 5.7 प्रतिशत घटाकर 10.5 करोड़ टन कर दिया है. पहले गेहूं उत्पादन 11 करोड़ 13.2 लाख टन रहने का अनुमान लगाया गया था. अनुमान में गिरावट का कारण गर्मी की जल्द शुरुआत होने की वजह से फसल उत्पादकता प्रभावित होना है