बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा ब्लॉक से आकांक्षा भारती ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से बातचीत की। बातचीत में उर्मिला देवी बता रही हैं वे हुनरबाज़ कार्यक्रम को सुनती हैं। उनका कहना है छोटे बच्चों को लोरी सुनाने से बच्चे चुप हो जाते हैं और जल्दी सोते हैं

बिहार राज्य के नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड से अंजू देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम बताया कि अपने हुनर को छुपाना नही चाहिए। खुद के अंदर जो भी हुनर है उसको दिखाकर पैसा कमाना चाहिए। जैसे- मेहंदी लगाना,सिलाई करना,ब्यूटी पार्लर खुलना,इत्यादि

बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा प्रखंड से शोभा देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से इक्छा कुमारी से हुनरबाज़ कार्यक्रम के बारे में साक्षात्कार लिया। इक्छा कुमारी ने बताया कि इन्होने हुनरबाज़ कार्यक्रम को सुना है।इनके पास खाना पकाने का हुनर है। साक्षात्कार के दौरान उन्होंने खीर बनाने की जानकारी दी

बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से सरिता कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से प्रीति कुमारी से हुनरबाज़ कार्यक्रम के बारे में साक्षात्कार लिया। प्रीति कुमारी ने बताया कि इन्होने हुनरबाज़ कार्यक्रम को सुना है। इनको यह कार्यक्रम बहुत पसंद है। ये रंगों को मिला कर रंगाई कर के सुन्दर फूल बनाती हैं। दूसरों को भी हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनने के लिए कहती हैं

बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी प्रखंड से काजल मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्हें हुनरबाज़ का कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। आगे कह रही है कि कार्यक्रम में ब्लॉक प्रिंट वाला सुन कर काफी अच्छा लगा।बता रही है कि कपड़ों में डिजाईन बना कर उसमे कलर डाल देती है जो दिखने में काफी अच्छी लगती है

बिहार राज्य के जिला नालंदा के नगरनौसा प्रखंड से निकिता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि वो हुनरबाज़ का कार्यक्रम को सुना है और सुनने के बाद उन्हें काफी जानकारी मिली है। कह रही है कि कार्यक्रम से जानकारी मिली है की खराब सामानों से काम की चीज़ बना लेती हैं

बिहार राज्य के नालंदा जिला के नूरसराय प्रखंड के पंचायत बरारा के ग्राम हेगनपुरा से मंजू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से हुनरबाज कार्यक्रम के तहत कुमकुम कुमारी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि हुनरबाज कार्यक्रम को सुनकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने राजू की कहानी को सुना जिसमें राजू ने अपनी बहन को खुश करने के लिए सफ़ेद कागज पर नीमू के रस को निचोड़ कर लिखा और एक मोमबत्ती के सहारे दिखाया जिसमें लिखा था हँस पगली इसी तरह वे अपनी दोस्त को नए साल पर हैप्पी न्यू ईयर लिख कर देना चाहती हैं।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के मुज़फरपुर के नूरसराय प्रखंड से राजमणि मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं वे मोबाइल वाणी पर हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनती हैं इसे सुनने के जानकारी मिला कि पुराने सामान से कुछ नया सामान बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी ब्लॉक से स्वीटी रानी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया वे हुनरबाज़ कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनते हैं। स्वीटी रानी का कहना है हुनरबाज़ कार्यक्रम के तेरहवीं कड़ी में यह बताया गया है कि गांव में नदी ,नाला और समुदायिक भवन की जानकारी के लिए हम नक्सा बना सकते हैं और जान सकते हैं कि हमारे गांव में कहाँ किस चीज की जरूरत है

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी ब्लॉक से स्वीटी रानी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया वे हुनरबाज़ कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनते हैं। स्वीटी रानी का कहना है हुनरबाज़ कार्यक्रम के सोलहवीं कड़ी में यह बताया गया है कि ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार ही व्यवसाय करना चाहिए