अपने घर पर हुनर दिखा सकते हैं पेंटिंग करके बनाई करके दिखा सकते हैं
हमने बहुत चीज सीखे हैं पेंटिंग करने के लिए चूड़ी बनाने के लिए
बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा प्रखंड से रिंकू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं वे हुनरबाज़ कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं। रिंकू कुमारी का कहना है कार्यक्रम सुनने से होने जानकारी मिला कि हमे अपने हुनर को दबा कर नहीं रखना चाहिए। हमे किसी भी पुराने कपड़ा को फेखना नहीं चाहिए उसे हमे कुछ बनाकर इस्तेमाल क्र सकते हैं जैसे लेदरा बनाना ,पैर पोछने का बनाना आदि
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से अंजू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से हुनरबाज़ कार्यक्रम के तहत प्रीति कुमारी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे मेरी आवाज मेरी पहचान के मंच पर हुनरबाज कार्यक्रम को सुनती है जो अच्छा लगता है। इस कार्यक्रम को सुनकर उन्हें पता चला कि फटे पुराने कपड़े से पायदान बनाया जाता है गुलदस्ता बनाया जा सकता है। हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनकर नयी नयी चीजों को बनाने की सीख मिलती है
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से निर्मला कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से हुनरबाज़ कार्यक्रम के तहत खनक कुमारी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे हुनरबाज कार्यक्रम को सुनी है जिसे सुनना अच्छा लगता है। हुनरबाज़ कार्यक्रम को सुनकर उन्होंने झूमर बनाना सीखा है। शादी का पुराना कार्ड से बनाने से अच्छा डिज़ाइन बनता है ,चूड़ी में ऊन लपेट कर भी झूमर बनाया जाता है। केले के जड़ से शैम्पू बनाना भी सीखा है। फोकस ग्रुप की बैठक से भी उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला की 30 रूपया खर्च कर हम उस चीज को 50 रूपए में बेच सकते है। पुरानी चूड़ी को नहीं फेकना चाहिए बल्कि उससे झूमर बना कर दीवार में टांग देना चाहिए जो देखने में भी बहुत अच्छा लगता है।
बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी प्रखंड से नीलम देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने हुनरबाज़ कार्यक्रम को सुना है। इन्होने पुराने कपड़ा का उपयोग कर के पैर पोछना बनाया
बिहार राज्य के नालंदा हजिला के नूरसराय प्रखंड से राजमणि कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे हुनरबाज कार्यक्रम को सुना है और सीखा है की हमें अपने हुनर का प्रयोग करना चाहिए और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे हुनरबाज कार्यक्रम को सुनकर ही पुरानी साड़ी से पायदान बनाया और उसे में अपनी कलाकारी की
बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा ब्लॉक से आकांक्षा भारती ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से बातचीत की। बातचीत में उर्मिला देवी बता रही हैं वे हुनरबाज़ कार्यक्रम को सुनती हैं। उनका कहना है वे आलू को दो भाग में काट लेती हैं और उसे आकर देती हैं साथ ही रंग या पेन्ट लगाती हैं और दिवाल पर छापती हैं जिससे अच्छा पेन्ट बनता है।
बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा ब्लॉक से आकांक्षा भारती ने मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से बातचीत की। बातचीत में उर्मिला देवी बता रही हैं वे हुनरबाज़ कार्यक्रम को सुनती हैं। उनका कहना है छोटे बच्चों को लोरी सुनाने से बच्चे चुप हो जाते हैं और जल्दी सोते हैं
बिहार राज्य के नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड से अंजू देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम बताया कि अपने हुनर को छुपाना नही चाहिए। खुद के अंदर जो भी हुनर है उसको दिखाकर पैसा कमाना चाहिए। जैसे- मेहंदी लगाना,सिलाई करना,ब्यूटी पार्लर खुलना,इत्यादि