बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड चंडी पंचायत माधोपुर से मीणा कुमारी ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से लोकगीत प्रस्तुत किया
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के गांव माधोपुर से मीणा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, बच्चे को एक घंटे के अंदर शीघ्र स्तनपान कराना चाहिए।हर एक घर में ओ आर एस का दो पैकेट होना चाहिए, बच्चो के बीच 3 साल का अंतराल जरूर रखें।बच्चे को 6 महीने के बाद उपरी आहार देना शुरू कर देना चाहिए।गर्भवती महिलाओ को खानपान पर ध्यान देना चाहिए, ताकि गर्भवती महिलाये स्वस्थ रहे और उनका बच्चा भी स्वस्थ रहे।
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के पंचायत माधोपुर से मीणा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, परिवार नियोजन अपने बच्चो में अंतराल रखने का एक तरीका है।परिवार नियोजन अपनाने से माँ और बच्चा दोनों का स्वास्थ पर असर नहीं पड़ता है।परिवार नियोजन अपनाने का सबसे आसान तरीका महिलाओ के लिए है, अंतराल इंजेक्शन लगवाना, माला दी गोली खाना, कॉपर टी का इस्तेमाल करना , तथा पुरुष को कंडोम का इस्तेमाल करना।
बिहार राज्य के नलंदा जिला की प्रखंड चंडी के पंचायत माधोपुर से मीणा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, लड़कियों की शादी 18 साल से कम उम्र में नहीं करनी चाहिए।लड़कियों को पढ़ने का मौका देना चाहिए क्यूंकि अगर लड़किया पढेंगी नहीं तो अपना आने वाला कल कैसे सुधरेंगी।अगर कही बाल विवाह हो रहा है तो 1098 पर कॉल कर के बाल विवाह रुकवा सकते है।
माधोपुर दिल की मीना कुमारी ने बताई की परिवार नियोजन बच्चे में अंतराल रखने का एक आसान तरीका है जिसे अपनाकर महिला अपने बच्चे में अंतर रख सकती है और स्वस्थ बच्चे की जन्म दे सकती है तथा अपना भी जीवन स्वस्थ और सुखी पूर्वक बिता सकती है धन्यवाद
माधोपुर की सुलेखा कुमारी ने बताई थी मेरी आवाज मेरी पहचान हमें बहुत अच्छा लगता है इसमें मुनि की कहानी मैं जो बाल विवाह रोकने की जानकारी मिली तो हमें बहुत अच्छा लगा और मेरे आस-पास बाल विवाह होगा तो मैं उसे 10 98 पर कॉल करके जरूर रोकेंगे और मेरे आवाज गुप्त रखा जाएगा जिससे मुझ पर कोई आरोप भी नहीं आएगा धन्यवाद
मेरी आवाज मेरी पहचान की माध्यम से माधोपुर की पार्वती कुमारी ने बताई कि मुनि की कहानी में अभी जो हमने सुना पथिक संपत्ति के बारे में वह हमें बहुत अच्छा लगा और इसके द्वारा हम सारे दीदी को यह कहना चाहती हूं और मैं खुद भी यह फैसला ली हूं कि बेटी को भी अपने संपत्ति में अधिकार देना चाहिए क्योंकि दहेज से बेटी को कोई सुख नहीं मिलता और वह आत्मनिर्भर नहीं हो पाती है यदि हम अपने संपत्ति में उसे अधिकार देते हैं तो अपने आप को आत्मनिर्भर महसूस करेगी और मजबूत से अपना घर बसा पाएगी धन्यवाद
माधोपुर ग्राम से मीना कुमारी ने बताई कि मेरी आवाज मेरी पहचान को मैं रोज सुनती हूं और इसमें बाल विवाह के बारे में जो बताता है यह मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं इससे बाल विवाह की शिकायत करने का जो नंबर है 1098 उसकी जानकारी भी हुआ और मैं अपने आसपास की जब बाल विवाह होगा किसी को तो उसमें मैं जरूर आवाज उठाऊंगी और उसका बाल विवाह रोकने की कोशिश करूंगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.