हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहे है कि महिलाएँ स्वं सहायता समूह से कैसे जुड़ सकती है ?
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिले से संगीता ने मोबाइल वाणी के माध्य से गुड़िया देवी का साक्षात्कार लिया. गुड़िया देवी ने हिंदु विवाह अधिनियम के बारे में जानकारी दी. साथ ही मेरी जिंदगी और मेरा अधिकार कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं जागरुक हो रही है. इससे महिलाओं को कानून के बारे में जानकारी मिलेगी.
मोबाइल वाणी की संवाददाता प्रतिभा कुमारी ने शर्मिला का साक्षात्कार लिया. इस दौरान शर्मिला ने बताया कि उनकी दोनों बेटियों की शादी हो गई है. वहीं सरकार द्वारा लड़कियों की शादी करने की उम्र को 18 साल से बढ़ाकर 21 साल कर दिया. यह एक अच्छा फैसला है.
बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड में बंटी सिन्हा ने सुनीता देवी से मोबाइल वाणी के माध्यम से साक्षात्कार लिया। सुनीता देवी ने बताया कि बचत के कई फायदे हैं। बचत होगी को बीमारी या फिर बुरे समय में काफी काम आएगा। सुनीता हर महीने में बचत कर लेती हैं और इसके काफी फायदा मिला है
सुनीता देवी ग्रामवाणी के माध्यम से बताती हैं कि लड़की के परिवार वालों को लड़की को दहेज देने की जगह उसी पैसे से उसकी शिक्षा अच्छी कराई जाए. या फिर दहेज के पैसे से लड़की को रोजगार कराइये. इससे लड़की अपने पैरों पर खड़ी हो जाएगी. साथ ही वह आत्मनिर्भर बन सकेगी.
रूबी देवी ने ग्रामवाणी के माध्यम से बताया कि छोटी-छोटी बचत कैसे किया जा सकता है. एक महिला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दुकान की कमाई से बचत करते हैं. साथ ही दूसरी महिलाओं को भी बचत के लिए प्रेरित करती हैं.
बिहार राज्य के नालंदा जिले के ब्लॉक ईसापुर से प्रियंका कुमारी ने शर्मिला सिन्हा का साक्षात्कार लिया. मोबाइल वाणी के माध्यम से शर्मिला सिन्हा बताती हैं कि लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने का सरकार का फैसला सराहनीय है. शर्मिला बताती हैं कि 18 साल से पहले शादी होने पर लड़के और लड़की दोनों का ही जीवन बदतर हो जाता है. कम उम्र में शादी कराने के बड़े नुकसान हैं.
ग्राम वाणी के माध्यम से ग्रामीण महिला ने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट कितना आसान है. इससे आदमी का जीवन और काम कितना सरल हो जाता है.
बिहार राज्य के नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड से मीना कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्य से बताया कि पानी की बचत करना चाहिए. पानी के बिना आदमी जीवित नहीं रह सकता. इसलिए पानी का संरक्षण करके इसे अगली पीढ़ी के लिए बचाना चाहिए।