बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं का हिम्मत बढ़ाना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनाली कुमारी से हुई। सोनाली कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं का हिम्मत बढ़ाना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा ब्लॉक से कुमारी आकांक्षा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं का हिम्मत बढ़ाना चाहिए। तभी महिला मजबूत होगी और उनकी हिम्मत बढ़ेगी।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी प्रखंड से रूपा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चंचला देवी से हुई। चंचला देवी के अनुसार महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। अशिक्षित महिला को बहुत परेशानी होती है। अशिक्षित महिला को कुछ बताने पर उनको समझ नहीं आता है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी प्रखंड से रूपा कुमारी , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजू कुमारी से हुई। रंजू कुमारी के अनुसार महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है। महिला अगर अपने घर में रहती है तो उनको वहां बोला जाता है कि तम्हारा घर नहीं हैं घर से निकलो और ससुराल में भी ऐसा ही होता है, इसलिए महिला के नाम से जमीन होना चाहिए। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकती है। महिला के नाम से जमीन नहीं होने पर समाज का विकास नहीं हो पाता है। पुरुष शराब का सेवन करके अपने जमीन को बेच देते है जबकि महिला ऐसा नहीं करती है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के चंडी प्रखंड से रूपा कुमारी , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मारु देवी से हुई। मारु देवी के अनुसार महिलाओं को जमीन पर अधिकार है। वह खेती करती है। महिलाओं को जमीन पर अधिकार होना चाहिए। उनका अपना नाम से जमीन नहीं है।

बिहार राज्य के जिला नालंदा के नगरनौसा प्रखंड से सोभा देवी , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिभा कुमारी से हुई। बिभा कुमारी के अनुसार ,महिला को जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए। जितना पिता के जमीन पर पुत्र का अधिकार है उतना है अधिकार बेटियों को भी मिलना चाहिए। अशिक्षित महिला को समझ नहीं आता है कि जमीन पर उनका भी हक़ होना चाहिए। महिला को जागरूक करना चाहिए। पहले भी पिता दहेज़ देकर अपनी बेटी का विवाह करते थे तो इस तरह बेटी को जमीन पर हक़ कैसे मिलेगा।

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा प्रखंड से शोभा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता कुमारी से बात हुई। सुनीता कहती है कि हर नारी का शिक्षित होना ज़रूरी है। अगर वो शिक्षित नहीं होगी तो उन्हें कोई जानकारी नहीं होगी। जैसे कागज़ात पढ़ नहीं पाएंगी और अगर जमीन रहेगा तो उनकी लिखा पढ़ी करने में उन्हें दिक्कत होगी। जमीन नापी और रशीद की जानकारी के लिए महिला का शिक्षित होना ज़रूरी है। महिलाओं को अपना जीवन बदलने के लिए शिक्षा के साथ हुनर की ज़रुरत है । जैसे सिलाई कढ़ाई कर वो आर्थिक रूप से मज़बूत रहेगी और भविष्य में दिक्कत नहीं होगी।

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा प्रखंड से शोभा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिमला देवी से बात हुई। बिमला कहती है कि आज के समय में महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। पहले महिला इसी कारण झांसे का शिकार हो जाती है। अगर अभी वो शिक्षित होगी तो दस्तख़त करने से पहले एक बार वो कागज़ात को पढ़ लिया करेंगी ।

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा प्रखंड से शोभा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गीता कुमारी से बात हुई। गीता कहती है कि महिलाओं को घर से निकलना कठिन हो गया है। अगर निकलती भी है तो उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस कारण महिला खुद को घर के कामों में ही व्यस्त रखना उचित समझती है। महिलाओं को जमीन में अधिकार होना चाहिए ताकि उनका ससुराल में ताना सुनना न पड़े।