घर परिवार में बेटी जन्म लेती है तो ख़ुशी का माहौल होता है। बेटी के बिना घर सूना रहता है। बेटी को पढ़ाने में अच्छा लगता है लेकिन जब शादी करने योग्य हो जाने पर बेटी का दहेज़ का चिंता रहता है। दहेज़ के कारण बेटी अच्छे से ब्याह नहीं कर पाती है। बेटी को हर चीज़ में अधिकार मिलना चाहिए। विद्यालय में लड़कियों के लिए सैनिटरी पैड की भी सुविधा होनी चाहिए