बिहार राज्य के नालंदा जिला के प्रखंड हरनौत के पंचायत लोहरा से मुन्नी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, घरेलू हिंसा नहीं होनी चाहिए।इनका कहना है की बहुत सारे लोग है, वो शादी के बाद अपनी पत्नी से कहते है तुम्हारा बाप ने मुझे दहेज़ नहीं दिया ठीक से।ये सामान नहीं दिया वो सामान नहीं दिया।दहेज़ के लिए बहुत प्रताड़ित करते है महिलाओ को।