बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड हरनौत पंचायत लोहरा से सबिता कुमारी ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से बायता कि मुन्नी की कहानी बहुत अच्छा लगता है। साथ ही बतातीं है कि दहेज़ लेना और दहेज़ देना दोनों ही कानूनी अपराध है। दहेज़ के कारण लड़कियों को प्रताड़ित किया जाता है। इसलिए दहेज़ प्रथा बंद होना चाहिए