मेरी आवाज मेरी पहचान की माध्यम से माधोपुर की पार्वती कुमारी ने बताई कि मुनि की कहानी में अभी जो हमने सुना पथिक संपत्ति के बारे में वह हमें बहुत अच्छा लगा और इसके द्वारा हम सारे दीदी को यह कहना चाहती हूं और मैं खुद भी यह फैसला ली हूं कि बेटी को भी अपने संपत्ति में अधिकार देना चाहिए क्योंकि दहेज से बेटी को कोई सुख नहीं मिलता और वह आत्मनिर्भर नहीं हो पाती है यदि हम अपने संपत्ति में उसे अधिकार देते हैं तो अपने आप को आत्मनिर्भर महसूस करेगी और मजबूत से अपना घर बसा पाएगी धन्यवाद