Transcript Unavailable.
विरनो. स्थानीय उप डाक घर का शुभारम्भ करने के बाद कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने डाक घर के कर्मचारियों को झाड़ लगाते हुए कहा कि इतना सरकार ने पैसा लगा कर उप डाक घर बनवाया है। क्षेत्रीय जनता का भलाई के लिये। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में कर्मचारियों से पूछा कितना पेंशन योजना .पीएमवाई.अटल पेंशन योजना. आदि के कितने खाता या जमाधन कराया है। तो किसी भी कर्मचारियों ने जबाब नहीं दिया। एक ग्रामीण दिदोहर निवासी विजय यादव ने शिकायत किया कि हमारी दो किसान विकास पत्र लिया हूँ. जो कागज कहीं गुम हो गया है। जिसको लेकर हम उप डाक घर विरनो के कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि आप का कागज गुम हो गया तो पैसा भी मान कर चलिए की गुम हो गया। अब नहीं मिल पायेगा। पीड़ित की यह बात सुनकर डाक चीफ ने आश्वाशन दिया कि आप का पैसा निश्चित रूप से मिलेगा। अगर आप के पैसे का समाधान नहीं होता है तो हमें बतायें। रिकार्ड खोजने में थोड़ा समय लगेगा। अभलेख मिलने के बाद तुरंत भुगतान होगा। उन्होंने कर्मचारियों को नशीहत देते हुए कहा कि गाँव गाँव में जाकर सरकार की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को बताएँ और किसानों व गरीबों को लाभान्वित करावें।
विरनो- स्थानीय थाना के समीप नव निर्माण उप डाक घर का फीता काट कर हुआ शुभारम्भ। सूत्रों के मुताबिक उप डाक घर विरनो एक किराये के मकान में चल रहा था। विरनो थाने के बगल में पोस्ट ऑफिस के नाम से जमीन पड़ी थी। 2018 में दूर संचार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने भूमि पूजन कर पोस्ट ऑफिस की नींव का शुभारंभ कराया था। जो आज श्री कौशलेंद्र कुमार सिन्हा चीफ पोस्ट मास्टर जनरल.उ0 प्र0 परिमण्डल के कर कमलों द्वारा 27 अगस्त 2020 को भारतीय डाक की शाखा उप डाक घर विरनो गाज़ीपुर का फीता काट कर शुभारम्भ किया। साथ में श्री प्रणव कुमार पोस्टमॉस्टर जनरल. परिक्षेत्र वाराणसी रहे। डाक के प्रगति जीरो रहने पर इंस्पेक्टर प्रदीप मिश्रा व चंद्रभान यादव पोस्टमार्टर को झाड़ लगाई। उप डाक पोस्ट ऑफिस के कार्य प्रगति पर कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर महेंद्र यादव .चंद्रभान यादव उपडक पाल .लल्लन सिंह.महिमा पाण्डेय.प्रभावती राय. श्री राम यादव.ब्रिजजनाथ सिंह.उमा शंकर.संजय. सोहरत यादव ओसियर. प्रदीप कुमार मिश्रा इंस्पेक्टर.चौथी यादव.चिखुरी यादव.कोमल यादव.दिनेश यादव.शिवधार यादव.रामेश्वर यादव.काशी यादव.पंचम यादव. राम जी यादव.लालसा देवी.ओमप्रकाश राजभर.आशीष यादव.आदि कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक के उपडाकघर की दुर्व्यवस्था से लोंगो की बढ़ रही हैं परेशानी ,नेट न चलने से नहीं हो रहा हैं भुगतान और न ही खाता खुल रहा हैं जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ रहीं हैं। जिस सम्बन्ध में खुद वहीं के एक अधिकारी से हुई खास वार्ता जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .....
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर उप०डाकखाना क्षेत्र के कर्मचारियों के बीच नहीं दिखा शोसल डिस्टेन्स जो सरकार के आदेश निर्देश का खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आये और जब उनके अधिकारी महोदय से पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा उसे साथ ही वहाँ पर कौन सी सेवाएँ चालू है और कौन सी बन्द है उसकी विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो क्लिक कर जरूर सूनें पूरी जानकारी
अब डाकिया डाक लेकर ही नहीं आएगा बल्कि आपके पैसों को भी आपके घर तक लेकर आएगा। लॉक डाउन में अगर आपको पैसे की जरूरत है और आप बैंक और डाकघर नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपकी एक फोन पर डाकिया खुद आपके खाते से पैसे लेकर आपके घर तक आएगा। बस लाभार्थी या खाता धारक का बैंक खाता किसी बैंक का होना चाहिए। संबंधित खाते का आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है। एक बार में एक खाते से अधिकतम ₹10000 ही निकाले जा सकेंगे पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार ने बताया की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से इसकी शुरुआत कर दी गई है जौनपुर के लिए लैंडलाइन नंबर 054 52 2435 22 वा मोबाइल नंबर 9430800816 तथा गाजीपुर के लिए अधीक्षक डाकघर गाजीपुर मंडल के लैंडलाइन नंबर 0 5482220385 व मोबाइल नंबर 94 15 16 8111 पर सूचना देनी होगी।
Transcript Unavailable.