आज जलालाबाद चौराहे पर दुल्लापुर थाना अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें वाहनों का चालान काटा गया

गोरखपुर में तीन चरणों में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पहले चरण का प्रस्ताव तैयार हो गया है। पहले चरण में 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के निर्माण पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। काम पूरा होने में करीब एक साल का समय लगेगा।इंडियन ऑयल कॉर्पोरशन लिमिटेड (आईओसीएल) भी अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड से निर्माण में मदद करेगा। दूसरे चरण में स्टेडियम का विस्तार 25 हजार और तीसरे व आखिरी चरण में स्टेडियम का विस्तार कर 50 हजार दर्शक क्षमता तक किया जाएगा। स्टेडियम निर्माण के लिए मानबेला और खोराबार में जगह चिह्नित की गई हैं। इन दोनों में स्टेडियम कहां बनेगा, इसपर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री लगाएंगे। इसके बाद कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री के गोरखपुर आगमन के दौरान प्रशासन और जीडीए के अफ सरों ने उन्हें स्टेडियम के प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी भी दी थी।बता दें कि मुख्यमंत्री ने पहले मानबेला में स्टेडियम के निर्माण की मंशा जताई थी। जीडीए ने मानबेला के साथ ही खोराबार में भी प्राधिकरण द्वारा अधिगृहीत 170 एकड़ जमीन को स्टेडियम के लिए चुना था। मानबेला में रोड थोड़ी संकरी होने और मुख्य सड़क, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेडियम से कनेक्टिविटी की दिक्कत सामने आ रही है। स्टेडियम के लिए करीब 35 एकड़ जमीन की आवश्यकता है।

जलालाबाद मर्दा रोड पर श्री रामबली चौहान इंटर कॉलेज के पास एक खम्मा जो काफी जमीन की तरफ झुक गया है और किसी दुर्घटना की प्रतीक्षा में है

गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर व जखनियां क्षेत्र के लोगों की तरफ से बार बार आ रही वोडाफोन व आइडिया की समस्याओं से निजात के लिए व वोडाफोन व आइडिया के कंपनियों के बंद होने की अफवाह को गंभीरता से लेते हुवे खुद दुल्लाहपुर के डिस्टिब्यूटर प्वाइंट के आइडिया ऑफिस पर वोडाफोन कम्पनी से आये अधिकारियों के साथ वार्ता कर इस समस्या के बारे में रिटेलर बन्धुओ के साथ इसकी जानकारी हासिल की गई जिनके द्वारा बताया गया कि कम्पनी के डिफाल्टर होने का सन्देश अफवाह हैं कम्पनी बन्द नही होगी बल्की आइडिया वोडाफोन दोनों कम्पनी एक हो चुकी हैं जिससे ओखला के तरफ से वोडाफोन नेटवर्किंग के क्षेत्र में विस्व का पहला नेटवर्क बन चुका है और जल्द ही सबसे सस्ता और दमदार ऑफर के साथ बेहतरीन नेटवर्क व नेट की स्पीड के साथ उपभोक्ताओं को सेवा दे रहा है जरूर सुनें पूरी जानकारी......

जगह - जगह युवा साथी चन्दा मांगने का काम करते हैं कहीं रस्सी से तो कहीं बैरिक बना कर कहीं कहीं रस्सियों को इतनी टाइट रखतें हैं कि समय से ब्रेक नही लगा तो कभी भी हो जाएगी बड़ी दुर्घटना लेकिन प्रशासन के लोग नहीं देते हैं ध्यान सुनें पूरी जानकारी .........

IGCL मैच जंगीपुर से शिवम सिंह यादव जी से सीधी वार्ता सुनें पूरी जानकारी ......

गाजीपुर जनपद के सैदपुर खानपुर बाजार में बलिदान दिवस बहुत ही धूमधाम से युवा साथियों ने मनाया अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवाओं ने महाराणा प्रताप की 423 में बलिदान दिवस को बहुत ही धूमधाम से राष्ट्रीय गौरव के रूप में याद किया आज की युवा पीढ़ी को उनके देश प्रेम से प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने उन्हें याद करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता हमारी आने वाली युवा पीढ़ी को हमेशा याद रहेगी उन्होंने अपने आपको मिटा कर भी पराधीन होना न स्वीकार कर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वतंत्रता स्वाधीनता की कड़ी की एक मिसाल कायम की जो हमें कभी नहीं भूलेगी ।

गाजीपुर जनपद से होकर बलिया से वाराणसी जाते समय खेल एवं युवा कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) व पंचायतीराज उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने गंगा यात्रा का जायजा लिया उन्होंने गंगा यात्रा के स्वागत के लिए बनाए जाने वाले गेट कैंपस आदि के बारे में जायजा लेते हुए मौजूदा लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए पर्यावरण सुरक्षा व गंगा को हर संभव प्रयास करके स्वच्छ रखने की सलाह दी ।

गाजीपुर जनपद के रेलवे क्रॉसिंग सहेडी व रेलवे क्रॉसिंग नंदगंज के मरम्मत को दृष्टिगत रखते हुए जनपद मऊ, गोरखपुर ,बलिया व जमानिया, सुहावल, मोहम्दाबाद की तरफ से वाराणसी को जाने वाले बड़े वाहन तथा छोटे वाहन महाराजगंज रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए पी०जी० कॉलेज गाजीपुर के रास्ते चौचकपुर होते हुए सैदपुर होकर वाराणसी जा सकते हैं और वाराणसी के तरफ से आने वाले वाहन नवनिर्माण हाईवे रोड पकड़कर गाजीपुर की तरफ आकर अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं यह डायवर्जन केवल 20 जनवरी 2020 सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा उसके बाद सभी मार्ग सम्भवतः सुचारू रूप से चालू हो सकते हैं अगली अपडेट के लिए गाजीपुर मोबाइल वाणी पर बने रहिए ।

गाजीपुर जनपद के मुड़वल गांव में आज महात्मा फुले फाउंडेशन के तत्वाधान में बुद्धिजीवी चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था जहां मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के तत्वाधान में या आयोजन किया गया । उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए हमें अपने मत का प्रयोग अपने संगठन को मजबूत करने के लिए करना होगा जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी ही हिस्सेदारी होगी इस बीच अजीत प्रताप कुशवाहा अवधेश कुशवाहा अनिल मौर्य मंडल अध्यक्ष नसीम खान अशोक आदि लोग मौजूद रहे।