आज गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लॉक के पशुचिकित्सालय के पशु चिकित्साधिकारी डॉ०एम० सिंह से हुई खास वार्ता जिसमें उन्होंने बताया कि इस समय पशुओं की टैगिंग की जा रही हैं जिससे उन्हें कोई आवारा नहीं कह सके और उनकी पहचान की जा सके एक तरह से माना जाय तो उनका आधार कार्ड बन रहा हैं जिससे उनकी पहचान की जा सके कि किसका पशु हैं इसके मुखिया का क्या नाम हैं जो सरकार की एक नेक पहल हैं लोग पशुओं को आवारा नाम नहीं देगें और अब पशुओं से लोगों को कई लाभ मिल सकते हैं जिस पशु का टैगिंग हुआ रहेगा पशु संबंधित सरकारी योजना का लाभ उनके पालन कर्ता को मिल सकता हैं पशुओं की यह टैगिंग निःशुल्क हैं ऑडिओ क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी......
आज रोजी-रोटी रोजगार अभियान के तहत ग्राम सभा गौरा खास के ग्राम प्रधान से हुई खास वार्ता सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
आज रोजी-रोटी रोजगार अभियान के तहत ग्राम सोफीपुर के ग्राम प्रधान पति से हुई खास वार्ता क्या है उन की राय इस पूरे लाक डाउन में ऑडियो पर क्लिक कर जानें
देश में बढ़ते को रोना संक्रमण के कारण जहां पूरे देश में लाक डाउन लगा हुआ है दूसरी तरफ गरीब तबके के लोग इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं इसी संदर्भ में हमारी बात गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से एक राज मिस्त्री से हुई आइए इन्हीं की जुबानी जाते हैं कि इस लाकडाउन में इनकी क्या स्थिति है पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
गाजीपुर जिले में मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इससे अब मरीजों की संख्या 125 तक पहुंच गई है। इनमें से 68 मरीजों को अब तक ठीक किया जा चुका है, जबकि अब भी 57 मरीज एक्टिव हैं। महिला के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर जीसी मौर्य ने की है। उक्त महिला भी प्रवासी है। कासिमाबाद तहसील के नसीरपुर सुरवल की रहने वाली एक महिला अपने परिवार के साथ 24 मई को मुंबई से जनपद में आई थी। उसके पूरे परिवार को रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में क्वांरटीन किया गया था। 27 मई को सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। मंगलवार को रिपोर्ट आने के बाद महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।उक्त महिला को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद स्थित एल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक 2747 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें से 2378 की रिपोर्ट आ चुकी है। 2247 की रिपोर्ट जहां निगेटिव मिली है, वहीं जिले में 125 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि अब भी 369 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इनमें से 68 को लोग ठीक होकर घर आ चुके हैं। मंगलवार को कुल 52 संदिग्धों का सैंपल लिया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जगह-जगह सैकड़ों लोगों की स्क्रीनिंग की। दिलदारनगर क्षेत्र के रजानगर निवासी एक टेंट व्यवसायी के वाराणसी में उपचार के दौरान सोमवार को जांच में कोरोना पॉज़िटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
आज रोजी रोटी रोजगार अभियान के तहत जखनियां ब्लॉक के टंडवा टप्पा ग्रामसभा के ग्रामप्रधान हरिबंश चौहान जी से लिया गया साक्षात्कार जिसमें उन्होंने बताया कि लोगों को रोजगार कैसे मिलता हैं ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......
आज रोजी रोटी रोजगार अभियान के तहत जखनियां ब्लॉक के दामोदरपुर के ग्रामप्रधान छोटूराम जी से लिया गया साक्षात्कार की लॉक डाउन में किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ा हैं ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......
गाजीपुर जनपद में रोजी रोटी रोजगार अभियान के तहत जखनियां ब्लॉक के अमारी के ग्रामप्रधान बैजनाथ जी से लिया गया साक्षात्कार ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......
गाजीपुर मोबाईल वाणी की तरफ से पेश हैं आज की कुच्छ खास खबरें......
गाजीपुर जनपद में रोजी रोटी रोजगार अभियान के तहत विरनो ब्लाक के भड़सर के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश सिंह जी से लिया गया साक्षात्कार ऑडिओ क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी .......