उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमोद वर्मा ने गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 8 जुलाई 2020 को 'ट्रांसफार्मर बार-बार खराब होने से किसान व घरेलू उपभोक्ताओं को हो रही है काफी परेशानी' शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि क्षेत्र मियाना बड़ा जलालाबाद ग्राम में बार बार ट्रांसफार्मर के पास तार खराब हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही थी और इससे लगभग सैकड़ों परिवार प्रभावित थे।ग्रामीणों को कृषि कार्य ,घरेलु कार्य सम्बन्धी अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर को प्रसारित करने के बाद प्रमोद वर्मा द्वारा एसडीओ और दुल्लाहपुर के जे.ई के मोबाइल पर फॉरवर्ड कर उनसे व्यक्तिगत रूप से बात भी किया गया । अधिकारी ने इसे ज़ल्द सही कराने का आश्वासन दिया और अपने कर्मचारियों को भेजकर ट्रांसफार्मर को सही करा दिया जिससे विद्युत व्यवस्था सुचारु रूप से चालू हो गई है।इस सन्दर्भ में एक ग्रामीण से बात करने पर उन्होंने यह बताया कि विद्युत व्यवस्था बिगड़ जाने से काफी समस्या हो रही थी। अब गाज़ीपुर मोबाइल वाणी की सहायता से इसे सही करवा दिया गया है।इस सराहनीय कार्य से ग्रामीण काफी खुश हैं साथ ही अब यह भी चाहते है कि आगे विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु अधिक केवी का ट्रांसफार्मर लगनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में कोरोना संक्रमितो के ग्राफ में निरंतर इजाफा देखने को मिल रहा है। डिप्टी सीएमओ उमेश कुमार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भदौरा सीएससी पर तैनात ऑपरेटर और मोहम्मदाबाद का रहने वाला एक व्यक्ति बनारस से आई कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है। वहीं दूसरी ओर जिले में ट्रूनेट मशीन द्वारा हो रही जांच में गाजीपुर पुलिस में तैनात एक एसआई की पत्नी, न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी समेत जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए। इन सभी चारों संक्रमित पाए गए लोगों की डिटेल जांच कराई जा रही है ऑडियो क्लीक कर पूरी जानकारी सुनें .....

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला जलालाबाद प्रखंड बिशुनपुरा गांव से सुरेश कुमार बताते हैं कि कोरोना के कारण कमाने खाने में उन्हें समस्या हो रही है

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक के जलालाबाद में आज कोविड -19 व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आज प्रदेश सचिव (PWD)उत्तर प्रदेश , व जनपद के सभी अधिकारियों का जलालाबाद में आगमन हुवा जिसकी विस्तृत जानकारी से लिये संतोष गुप्ता जी से लिया गया साक्षत्कार ऑडियो क्लिक कर विस्तृत जानकारी सुनें ......

उत्तरप्रदेश राज्य ग़ाज़ीपुर जिला जलालाबाद प्रखंड से सुरेश बताते हैं कि उन्हें किसान सम्मान निधि की राशि तीन बार मिली लेकिन उसके बाद नहीं मिली जिसके कारण उन्हें खाद लेने में समस्या हो रही है। साथ ही पांच किलो राशन काट कर दिया जा रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाजीपुर प्रखंड जलालाबाद से रवि चौहान गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे मनरेगा के तहत काम करते हैं ,लेकिन उनसे कहा जाता है कि आधार कार्ड लिंक नहीं कराया जायेगा तो पैसे नहीं दिया जायेगा। राशन लेते समय भी उनसे यही कहा जाता है और एक यूनिट उन्हें काट कर दिया जाता है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। यह लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब तीन दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है। बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार पार कर चुका है। अब तक 845 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में जैसे-जेसे कोराना जांच का दायरा बढ़ रहा है, संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों ने उत्तर प्रदेश को फिर लॉकडाउन वाली स्थिति में लाकर खड़ा किया है। एक दिन के जनता कर्फ्यू की तरह ही यूपी की योगी सरकार ने अनलॉक-2 के बीच ही तीन दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। शुक्रवार रात दस बजे से 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक के लिए सभी कार्यालय, हाट, बाजार व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने के आदेश मुख्य सचिव ने जारी किए हैं अनलॉक-1 और 2 में सरकार ने तमाम रियायतें दे दीं, जिसके बाद से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बार फिर से पहले की तरह लॉकडाउन के चल रहे कयासों के बीच शासन ने गुरुवार को तीन दिन के लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए। हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के साथ ही संचारी रोगों से बचाव की बात भी कही गई है। 10, 11 और 12 जुलाई स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के प्रदेशव्यापी अभियान के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही जारी कर चुके हैं। माना यह जा रहा है कि यदि संक्रमण की रफ्तार नहीं रुकी तो पहले की तरह तीन दिन के इस ट्रायल के बाद फिर से लॉकडाउन को लंबी अविध के लिए लागू किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी अधिकारिक रूप से कोई कहने को तैयार नहीं है। उत्तर प्रदेश में सभी कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। सभी आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह चलती रहेगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छता कर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। रेलवे का आवागमन पहले की तरह यथावत रहेगा। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था उप्र परिवहन निगम करेगा। रेल यात्रियों के आवागमन के लिए लगी बसों के अलावा परिवहन निगम की अन्य बसों का प्रदेश में संचालन प्रतिबंधित रहेगा। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं यथावत रहेंगी। ऐसे यात्रियों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। इनके किनारे स्थित पेट्रोल पंप और ढाबे खुले रहेंगे। तीन दिवसीय स्वच्छता और सैनिटाइजेशन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19/संचारी रोग सर्विलांस टीम के माध्यम से प्रत्येक घर में रहने वाले सभी सदस्यों की मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्विलांस का अभियान यथावत जारी रहेगा।ग्रामीण क्षेत्र के सभी औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे, जिनमें शारीरिक दूरी और स्वास्थ्य संबंधी प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में लगातार चालू रहने वाले औद्योगिक कारखानों को छोड़कर बाकी बंद रहेंगे ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें .......

गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सच का दम अभियान के तहत एक ग्रामीण व्यक्ति अनिल चौहान ने बताया कि उन्होंने 1 माह पहले खाता खुलवाया खाता नंबर तो मिल गया लेकिन उनका अब तक बैंक पासबुक नहीं मिला है बैंक में जाने पर लोग कोरोना का हवाला देकर पासबुक नहीं दे रहे हैं जिससे इन्हें लेने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला जलालाबाद प्रखंड से राहुल कुमार जानना चाहते हैं कि क्या कोरोना गर्म पानी पीने से भाग जाता है ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

July 16, 2020, 1:10 p.m. | Tags: skd   int-DT   health   coronavirus   disease  

Transcript Unavailable.