Transcript Unavailable.
सचिन चौहान का सुन्दर सा पोयम
आज भी ऐसी तमाम गाड़ियां रोड पर फराटे भर रही है जो नियम के खिलाफ है फिर भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है रोड पर आज भी कुछ ऐसी गाड़ियां पुरानी होने के बावजूद भी उन पर आज तक नंबर प्लेट नहीं लगा है सादा प्लेट है कुछ गाड़ियों के आगे नंबर प्लेट नहीं होते हैं तो कुछ गाड़ियों के पीछे नंबर प्लेट नहीं होते कुछ फैशन में इस कदर लिखवा देते हैं कि लगता है किसी प्रभु का नाम हो परिजन का नाम हो जाति का नाम हो कुछ यैसे भाषा में लिखवा देते हैं कि पता ही नहीं चलता है किस भाषा में नंबर प्लेट लगा है प्रशासन को कुछ इस तरह के लोगों पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि ऐसी गाड़ियां क्राइम करने के बाद पकड़ में नहीं आ पाती हैं और बरदार से फरार होने में बगैर पहचान के कामयाब हो जाते हैं जिन्हें ढूंढने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही वाहन चालक बंधुओं को भी बताना चाहूंगा कि आप भी अपनी गाड़ियों से ऐसे नंबर प्लेट हटाकर साधारण नंबर प्लेट वाहन के आगे और पीछे दोनों तरफ लगाएं नहीं तो हो सकता है कि आपको महंगे जुर्माने का बोझ झेलना पड़े
गाजीपुर जनपद के पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण (NADCP)के अंतर्गत गाय-भैंसों का महत्वपूर्ण रोग और मानव में पशुजनित रोग तथा खुरपका मुंहपका रोग को विस्तार से किसानों को बताया और दिखाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मथुरा से किया गया साथ ही पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डॉक्टर धर्म प्रकाश श्रीवास्तव जी ने कहां और किसानों को समझाया कि बुसेलीेसिस गाय-भैंसों का महत्वपूर्ण प्रजनन रोग है जो गाय व भैंसों से यह रोग मनुष्य में होता है यदि कोई पशु गर्भकाल के अंतिम तिमाही माह में गर्भपात का होना बांझपन गर्भनाल जेर का रुकना मृदा व कमजोर बछड़े पैदा होना आदि यदि यह रोग साडो में होता है तो मुख्य रूप से अंडकोष में सूजन आना जैसे तमाम रोग पशुओं में पाए जा रहे हैं यदि यह रोग मनुष्य में होता है तो उस संक्रमित व्यक्ति को बुखार आना रात को अधिक पसीना आना शरीर में दर्द भूख में कमी बाँझ पन जैसे अनेकों रोग फैल सकते हैं इसी के साथ ऐसे कई भयानक रोगों के बारे में बताते हुए किसानों को समझाया और अलग-अलग जानकारियां देकर उन्हें कार्यक्रम के दौरान काफी बातें बताई गई और फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ओमप्रकाश सिंह जी सदर विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत जी व उनके प्रतिनिधि अरविंद कुमार जी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप कुमार जी व अन्य सहयोगियों ने किसानों को अनेक जानकारियां उपलब्ध कराई
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गाजीपुर जनपद के जलालाबाद गांव में हर वर्ष मोहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इसमें अंजुमन उस्मानिया स्पोर्टिंग क्लब जलालाबाद गाजीपुर के कार्यकर्ताओं की तरफ से हर वह बंदोबस्त की गई है जो होनी चाहिए इस दिन दूर दराज से आए हुए खिलाड़ी अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए ताजिया देखने वाले सभी क्षेत्रवासियों का मन मोह लेते हैं साथ ही यहां के कार्यकर्ता हर संभव प्रयास करके इस्तकबाल खैरमकदम सभी अतिथि महोदय का करते हैं ओ चाहे सुरक्षा की नजर से हो या फिर प्रशासन के लोग हों या फिर मीडिया के लोग हो या क्षेत्रवासी सहित अतिथि सम्मानित लोग हों अंजुमन स्पोर्टिंग क्लब के कार्यकर्ताओं की बात करें तो हर नाम चर्चित है जिसमें माननीय मंत्री जी माननीय जय किशन साहू जी मोहम्मद मेहंदी हसन जी माननीय ग्राम प्रधान पति संतोष कुमार गुप्ता जी पप्पू जी ओ .पी .सूरज जी साहाबुउद्दीन जी मशहूर कव्वाल गायक एकलाख चिश्ती जी मशहूर बैंड पार्टी मालिक अकबर हुसैन जी ऐसे तमाम बड़े लोग हिंदू मुस्लिम सभी लोग मिलकर इस मुहर्रम पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं ।
शहीद वीर अब्दुल हमीद पार्क में ब्रिगेडियर जी का सम्बोधन
गाजीपुर जनपद के सांसद महोदय माननीय अफजाल अंसारी का शहादत दिवश में संबोधन करते हुवे
शहादत दिवश का लाइव