जैसा कि आप जानते हैं कि जदिस तरह से व्यक्ति के लिए खूबसूरत चेहरा ज़रूरी होता हैं उतने ही दांत भी होते है। क्योंकि दातों का रंग आपकी खूबसूरती में चार चांद भी लगा सकता है तो आपकी खूबसूरती को बिगाड़ भी सकता है। अगर दांत सफ़ेद हो तो खूबसूरती और ज़्यादा बढ़ जाती है। तथा चमकीले दांत लोगों पर अलग ही प्रभाव ड़ालते हैं। इस लिए दांतों का सफेद होना बेहद जरुरी है। आपको बता दें कि कई लोग तम्बाकू का सेवन करते है जिसके कारण उनके दांत गंदे और पीले हो जाते है। वहीं कई लोगों का कहना कि वे तम्बाकू का सेवन नहीं करते फिर भी उनके दांत गंदे हो जाते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके स्तेमाल से आप के दात चमकदार बने रहेंगे।

विशाल फ्री शील्ड कबड्डी प्रतियोगिता स्थान गजपतपुर काली माता मंदिर दिनांक 22 सितंबर 2019 दिन रविवार समय प्रातः 9:00 से दिन एवं रात्रि दोनों में खेल खेला जा रहा है प्रथम पुरस्कार ₹10000 एवं शील्ड द्वितीय पुरस्कार ₹5000 एवं सील तृतीय पुरस्कार ₹2500 एवं शील्ड तय किया गया है इस खेल में काफी दूर-दूर की टीम खेलने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं साथही रात्रि में खिलाड़ियों को ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है और यहां के मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र यादव विधायक जंगीपुर प्रवीण यादव ब्लॉक प्रमुख बिरनो आकाश राजभर जिला महासचिव प्रधान संघ यह लोग यहां के मुख्य अतिथि रहे व्यवस्थापक गुड्डू यादव राजनाथ यादव कमलजीत कुशवाहा डॉक्टर रामलाल इंदल राव मनोज कुमार सुभाष राजभर कपिल देव बीडीसी आनंद कुमार सोनू प्रजापति संतोष यादव विनोद कुमार दशरथ अनिल नेता बसपा गंगाधरराव जगदीश मौर्य पुनवासी प्रजापति कांता राम शिव बदन राम शिवानंद सागर राम वह अन्य खिलाड़ी खेल की शोभा बढ़ाने के लिए अपनी पूरी तैयारी के साथ ही बड़े उतसाह पूर्वक यह खेल करवा रहे हैं

डीआरडीओ सीपी सीएम 2019 में 224 पदों पर विज्ञप्ति निकली है जिसका फॉर्म 21 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच भरा जा रहा है आवेदन शुल्क ₹100 है जबकि एसटी एससी और फीमेल के लिए कोई शुल्क नहीं है विस्तृत जानकारी के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट रोजगार रिजल्ट डॉट कॉम पर जाएं

भारत वर्ष के हर गरीब के लिये महत्त्व पुर्ण आयुष्मान भारत दिवस का 1 वर्ष पूरा होने जा रहा है जिसे बहुत ही धूमधाम से 23 सितंबर 2019 को गाजीपुर जनपद के सैदपुर के वर्ड ग्रीन हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया है गाजीपुर सीएमओ ने बताया कि 23 सितंबर 2018 को झारखंड के रांची में इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने योजना का शुभारंभ किया था जिसके माध्यम से हर गरीब पात्र व्यक्ति को 5 लाख का नि:शुल्क इलाज किया जाता है इस योजना का लाभ और निशुल्क इलाज के लिए जनपद में 17 निजी और 3 सरकारी अस्पतालों के द्वारा आयुष्मान योजना का सफल संचालन किया जा रहा है आयुष्मान भारत दिवस का कार्यक्रम माननीय जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार 23सितंबर 2019 को वर्ड ग्रीन हॉस्पिटल सैदपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा

गाजीपुर में गंगा का जल स्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाके बढ़ से प्रभावित है इन इलाकों का मुख्यमंत्री जी द्वारा हवाई सर्वेक्षण के बाद अब धीरे धीरे सभी जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है

जिउतपुत्रिका का व्रत बहुत ही कठिन माना जाता है लोगों और संत महात्मा जानकार माताओं का कहना है कि महाभारत काल में गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वथामा अर्जुन के पुत्र वधू उत्तरा के गर्भ को नष्ट करने हेतु ब्रह्मास्त्र चलाया और उत्तरा समर्पित कृष्ण भक्त थी उन्होंने श्री कृष्णा और माता रुक्मणी लक्ष्मी का ध्यान किया और गर्भस्थ शिशु की रक्षा प्रार्थना कि श्रीकृष्ण ने ब्रह्मास्त्र को कुछ पल के लिए रोका मां लक्ष्मी आदि शक्ति ने गर्भस्थ संतान को सुरक्षा कवच से ढक दिया जिस ब्रम्हास्त्र को कोई रोक नही सकता उस ब्रम्हास्त्र का मन रखने के लिए श्रीकृष्ण जी ने छोड़ दिया ब्रम्हास्त्र ने उत्तरा के गर्भ को नष्ट किया उसके बाद तीनों शक्तियों ने मिल कर उस संतान को पुनः जीवित की और तबसे ही इस शक्ति का आवाहन जिउतपुत्रिका के नाम से माताएं करती हैं । उस दिन सभी माताएं अपने अपने पुत्रों की रक्षा के लिए उस शक्ति का आवाहन जिउतपुत्रिका के नाम से ब्रत रख कर करती हैं

आधार कार्ड कितना जरूरी हो चला है, इसका अनुमान हर किसी ने लगा लिया है। देखा जाए तो आधार ही हमारी पहचान बन गया है। हर काम इसके बगैर बहुत मुश्किल है। आम लोगों के पास अगर आधार नहीं है तो उनको बहुत सी परेशानियां आए दिन घेर लेती हैं। बैंक में आधार, SIM लेना हो तो आधार, ट्रेन के सफर में भी आधार, और तो और सब्सिडी में भी जरूरी चाहिए होता है आधार। अब स्कूलों में बच्चों के दाखिलें में भी आधार कार्ड शो करना जरूरी कर दिया गया। आधार कार्ड आज के समय में सबसे बड़ी आइडेंटिटी है हालांकि, इसे लोग भी समझ रहे हैं। इसके लिए आए दिन चक्कर भी लगा रहे है, लेकिन इतने समय हो जाने के बाद भी नए आधार कार्ड और बने हुए आधार में किसी गलती के सुधार में बहुत समय लग जाता है। यहां तक कि कई जगह ऐसी है जहां लोगों के सामने कोई ऐसा जरिया ही नहीं, जहां वे अपने आधार को हासिल कर सके। अब देखा जाए तो आम लोगों की इस परेशानी को UIDAI ने समझा है। बता दें कि UIDAI ने ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू की है। इसके मायने यह है कि अब आप घर बैठे चुटकियों में अपने आधार के लिए आवेदन दे सकते है।...और तो और कोई बदलाव कराना चाहते है तो आप उसके लिए भी अपॉइंटमेंट ले सकते है। अब लाइनों में लगने की भी जरूरत नहीं है। यूआईडीएआई द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र या फिर रजिस्टर्ड आधार सेवा केंद्र में आप अपनी इच्छा, सहुलियत या ऐसा कहलो कि जब आपके पास टाइम हो तब आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है। यूआईडीएआई द्वारा संचिलित आधार सेवा केंद्र अभी दिल्ली, भोपाल, आगरा, चेन्नई, विजयवाड़ा, हिसार और चंडीगढ़ जैसे शहरों में हैं। आधार के संबंधित किसी काम के लिए अपॉइंटमेंट चाहते है तो ऐसे करें... आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। अब अपना शहर चुनें, जहां आप अपॉइंटमेंट चाहते हैं। मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, फिर उसपर OTP भेजा जाएगा। इसके बाद आपको आधार नंबर, नाम, भाषा और आधार केंद्र चुनना होगा। Date और Time चुनने के बाद आपको अपॉइंटमेंट बुकिंग नंबर हासिल हो जाएगा

गाजीपुर जनपद के जखनिया ब्लॉक में चाँदकेपार गांव की विद्युत व्यवस्था की बात करें तो पिछले दिनों हो रही बारिश के चलते यहां की विद्युत आपूर्ति खराब हो चुकी है ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सूचना देने के बाद भी विभाग के कर्मचारी अभी तक नहीं गांव में पहुंचे जिसके चलते विद्युत व्यवस्था बाधित हैं

गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लाक के रहने वाले गरीबों की आवाज एक महिला द्वारा गाजीपुर मोबाइल बनी पर बयां किया गया और सामुदायिक मीटिंग में साफ जाहिर हुआ कि यहां पर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ अभी भी नहीं मिल पाता है जहां पूरे देश में नई-नई योजनाओं सड़कें विद्युतीकरण ऐसी तमाम सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाता है वही की एक महिला की दर्द भरी आवाज की बात करें नजबुन देवी जी की दर्द भरी आवाज से साफ जाहिर होता है कि यहाँ नहीं मिल पाता है सरकारी योजनाओं का लाभ और ना ही आने जाने के लिए सही रास्ता है किसी तरह यह गरीब अपना जीवन यापन करते हैं

गाजीपुर मोबाइल वाली पर पिछले 20 दिनों पहले मैंने कक्षा 10 के विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के संबंध में कुछ टिप्स दिए थे जलालाबाद श्री राम अली चौहान इंटर कॉलेज मां शारदा इंटर कॉलेज समेत कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने मोबाइल वाणी से इस टिप्स को सुना और उस प्रकार से परीक्षा की तैयारियां की और उन्हें अब काफी सफलता मिल रही है इसी कारणवश यह सारे लोग गाजीपुर मोबाइल वाणी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं