गाजीपुर के दुल्लहपुर से सतीश कुमार सुना रहे हैं एक कविता |
गाजीपुर जनपद के जखनिया क्षेत्र से संगीता सुना रही हैं एक कविता |
गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर से सतीश कुमार सुना रहे हैं एक सुन्दर सी कविता |
उत्तर-प्रदेश के गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर से इक्षा कुमारी सुना रही हैं एक कविता |
गाजीपुर से चंद्रकला देवी गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं आलू के खेत को खर पतवार से बचाने के उपाय |
गाजीपुर से इन्द्र्कला देवी बता रही हैं की सन 1980 में आस्ट्रिया के एक बैठक में जलवायु परिवर्तन एक अंतरराष्ट्रीय समस्या के रूप में स्वीकृति मिली थी |
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला के दुल्लहपुर से चन्द्रकला ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनकी बच्ची बहुत बीमार पड़ती है ,सर्दी जुखाम लगा रहता है ।इसका कारण और निवारण वो जानना चाहती है।
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के दुल्लहपुर से अमिताभ ,मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि मनरेगा में रोजगारी भत्ता आता है तो कैसे पता करें की मनरेगा में रोजगारी भत्ता का पैसा आया है या मजदूरी का पैसा ?साथ ही मनरेगा का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के दुल्लहपुर से उपेन्दर कुमार की बातचीत ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से सत्यम मधेशिया से हुई। सत्यम बताते है कि वो 10 वर्षों से किराने का दूकान चला रहे है। ये बताते है कि अगर पांच हज़ार का सामान लाए ,जिसमे उनको छह हज़ार की कमाई हुई। इसमें एक हज़ार लाभ से खर्च तुरंत करेंगे तो दूकान अच्छा चलेगा। फ़ायदा पर ही दूकान चल पाता है।