डीजे बजाने पर लगे प्रतिबंध से एक ओर जहां युवा वर्ग मायूस नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों में अपार खुशी है श्रोताओं शादी विवाह और अनेकों समारोह कि शान बढ़ाने वाला तथा दूसरी तरफ हृदय रोगियों के दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला डीजे अब नहीं बजेगा क्योंकि हाईकोर्ट प्रयागराज का निर्णय है कि अब किसी भी कीमत पर ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देने वाला डीजे किसी भी कीमत पर न बजने दिया जाए और यदि डीजे बजते पाया गया तो संबंधित मालिक को एक लाख जुर्माना के साथ 5 साल की सजा का भी प्रावधान है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के मूल्य में हुई बढ़ोतरी से आम आदमी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है श्रोताओं जिस उम्मीद से जनता ने एक होकर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई और प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सरकार की बहाली हुई उसी सरकार का वादा सबका साथ सबका विकास मात्र दिखावा वह छलावा साबित हो रहा है श्रोताओ डीजल के दाम या पेट्रोल के दाम बढ़ने से क्या अन्नदाता किसान परेशान नहीं होगा श्रोताओं एक तरफ जहां किसानों की फसलों को छुट्टा गाय व बछड़े अपना निवाला बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिजली न आने से किसानों को डीजल के सहारे पंपिंग सेट चला कर खेतों की सिंचाई करनी पड़ रही है ऐसे में अगर महंगे डीजल की मार भी किसानों पर ही पड़ी तो भूखा किसान आत्महत्या के सिवाय क्या करेगा यह सरकार के सोचने का विषय है
व्यक्ति की पहचान व पते का प्रमुख प्रमाण पत्र है आधार कार्ड ऐसे में जिन लोगों के पास आधार बताने वाला आधार कार्ड ही ना हो तो श्रोताओं दुल्लहपुर से लगते तमाम गांव के ग्रामीणों की व्यथा भी यही है जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं है या जिन लोगों के आधार कार्ड में कोई त्रुटि रह गई है ऐसे लोग रोजाना दुल्लहपुर के आसपास लोगों से आधार बनाने या संशोधन कराने की जगह का पता पूछते मिल जाएंगे विगत कुछ महीने पहले कस्बों और गांवों की चट्टियों पर चल रहे आधार का केंद्र बंद हो जाने से ग्रामीण जनता को आधार के चक्कर ने निराधार बना दिया है
बढ़ रहे अपराध को लेकर अपराधियों संदिग्ध लोगों पर प्रभावी रूप से लगाम लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को दिए गए निर्देश के क्रम में विभिन्न थानों की पुलिस ने क्षेत्र के प्रमुख चौराहों और कस्बों में भारी पुलिस बल के साथ जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया इसके अंतर्गत पुलिस ने हेलमेट ओवरलोड बिना कागजात बिना नंबर संदिग्ध वाहन सवारियों की भी तलाशी ली जिसमें 32 वाहनों का चालान किया साथ ही एक वाहन को सीज करने के साथ सात वाहनों से उन्नीस सौ रुपया समन शुल्क के रूप में वसूले गए इसके चलते वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा
श्रोताओं आज दिनांक 15 अगस्त सन 2019 को देश की आजादी की 73 वि वर्षगांठ पर मारकंडेश्वरम कंप्यूटर सेंटर जलालाबाद के बच्चों ने खूब जश्न मनाया तथा देशभक्ति के गीतों से खुद को सराबोर करते हुए श्रोताओं एवं दर्शकों को भी देशभक्ति के गीतों से भिगोते रहे कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक श्री सतीश दुबे ने किया श्री दुबे जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए देश की आजादी की 73 वी वर्षगांठ पर भाजपा सरकार एवं श्री मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा कि अब तक हम आजादी का जो जश्न मनाते थे आधा अधूरा था परंतु आज हमें पूर्ण आजादी मिल चुकी है क्योंकि अब तक देश के संविधान से अलग रहे कश्मीर में भी तिरंगा फहराने का सपना साकार हो चुका है और कश्मीर के लोग भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर बिना किसी भेदभाव के एक साथ एक देश एक संविधान तथा समान अधिकार के साथ बिना किसी भेदभाव कहीं भी आने-जाने कहीं भी आशियाना बसाने व कश्मीर मैं आम नागरिक को रहने खाने रोजगार करने तथा कश्मीर का निवासी होने में किसी प्रकार की परेशानी या बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा
दोस्तों विकासखंड जखनिया के तमाम गांव इस समय बिजली विभाग के उदासीन रवैया से आक्रोशित हैं दोस्तों महीनों से बिजली विभाग विद्युत उपभोक्ताओं के हक से खिलवाड़ करता चला आ रहा है श्रोताओं एक तरफ जहां किसानों की धान की फसल बिजली की उपलब्धता के कारण लगभग सूखने की कगार पर है वहीं दूसरी तरफ आम नागरिक बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी में अपने आप को असहज महसूस कर रहा है बिजली आने और जाने का आलम उत्तर प्रदेश सरकार के लाख फरमान के बाद भी सुधरने का नाम लेता कहीं भी नजर नहीं आ रहा है दोस्तों देखना यह है कि निरंकुश बिजली विभाग पर सरकार का अंकुश कब काम करता है
Transcript Unavailable.
दोस्तों त्योहारों के इस मौके पर यानी कि 15 अगस्त रक्षाबंधन व कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्तों 15 अगस्त सन 1947 को हमारा देश आजाद हुआ परंतु धारा 370 और 35a के परिप्रेक्ष्य से अगर देखा जाए तो हम आजाद देश के नागरिक जरूर थे परंतु हमारे अधिकार सीमित थे दोस्तों सच कहा जाए तो आज हम उस उड़ते आजाद पंछी की तरह है जिसकी कोई एक मंजिल नहीं बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारी मंजिलें हैं इसलिए दोस्तों इस 15 अगस्त को रक्षाबंधन के सहित पद को ऐसे श्रद्धा भाव से आपस में मिलकर मनाए कि हमारा पड़ोसी देश हमारे खुश रहने का राज जानकर खुद भी खुश रहना साथ साथ अपने पड़ोसियों को खुश रखना सीख सकें
हमारे श्रोता अंकित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत की प्रस्तुति कर रहे है।
श्रोताओ सबसे पहले आप सभी मुस्लिम बंधुओं को बकरीद यानी कि ईद उल अजहा की शुभकामनाएं साथ ही साथ आप सभी इस त्यौहार को मना रहे भाइयों से गाजीपुर मोबाइल वाणी की अपील है कि इस त्यौहार को स्वभाव पूर्वक मनाने के साथ साथ आपसी भाईचारा बनाए रखें ताकि आपके स्नेहिल वातावरण बनाए रखने से इस त्यौहार में चार चांद लग जाएं