उत्तर प्रदेश राज्य के गाज़ीपुर जिला से मोनिका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती हैं कि तेरह से उन्नीस वर्ष की आयु के बीच के व्यक्ति को किशोर कहते हैं।इसे टीनेजर भी कहा जाता है।यह समय होता है जब बच्चे वयसकता की उम्र से बढ़ते हैं और उनमें शारीरिक भावनात्मक और मानसिक परिवर्तन होते हैं।किशोरावस्था को टीनएज भी कहा जाता है क्योंकि इसमें तेरह से उन्नीस वर्ष की उम्र शामिल है। इस दौरान किशोरों में कई बदलाव होते हैं।यौन परिपक्वता जैसे की मासिक धर्म लड़कियों में और शुक्राणु उत्पन्न लड़को में शुरू हो जाती है।
