गाजीपुर। करंडा ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख आशीष यादव की अध्यक्षता में ग्राम विकास विभाग की बैठक संपन्न हुई। जिसमें ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत ने भाग लिया। खंड विकास अधिकारी सुवेदिता सिंह ने बताया कि बैठक में ग्राम विकास विभाग की योजनाओं पर विशेष रूप से चर्चा एवं समीक्षा की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कराये जाने वाले कार्यों पर विचार किया गया। कार्यों का सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया गया,बैठक में मनरेगा द्वारा कराये जाने वाले कार्यों का भी प्रस्ताव किया गया। खंड विकास अधिकारी ने सभी को भरोसा दिलाया कि सभी कार्य पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। बैठक का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार यादव द्वारा किया गया।