उत्तर प्रदेश राज्य केग़ाज़ीपुर जिला से कपिल देव शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जल प्रबंधन के माध्यम से हम वर्षा जल की बचत कर सकते हैं। जल प्रबंधन तापमान में वृद्धि के साथ सब्जी एवं फसलों की सिंचाई , मिट्टी की नमी संरक्षण और वर्षा जल संचयन की आवश्यकता बढ़ती जलवायु में जल संकट को दूर कर सकती है।
