उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से कपिल देव शर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि हम न केवल घरों में बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर भी घर के बाहर पानी बचा सकते हैं। यदि नल खराब हो रहा है या पाइप रिस रहा है, तो संबंधित कार्यालय को इसकी सूचना दें, इससे हजारों लीटर पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है। बगीचों और घर के आसपास के पौधों को पाइप के बजाय पानी देने से बहुत सारे पानी की बचत हो सकती है।