देवकली श्री धनेश्वर शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( ITI) केन्द्र कुसुम्ही खुर्द सिरगिथा परिसर मे सुजुकी मोटर गुजरात संस्थान प्रा० लि० कम्पनी द्वारा कैम्पस सलेक्शन 19 फरवरी दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित है । आई० टी० आई० उत्तीण अभ्यथी जिनकी उम्र 18 से 26 के बीच हो भाग ले सकते हैं यह जानकारी संस्थान के प्रबंधक कन्हैया सिंह यादव व प्रधानाचार्य सुभाष सिंह यादव ने संयुक्त रुप से दी है।