बनारस में क्षय रोगियों की स्क्रीनिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद ली जाएगी। मंगलवार को सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने मंडलीय अस्पताल में अल्ट्रापोटेबल हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया है। इससे टीबी संभावित लक्षण वाले एक व्यक्ति का मौके पर एक्स-रे होगा। आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंस (एआई) के माध्यम से एक मिनट रिपोर्ट भी मिल गई। इस मशीन में एआई की सुविधा है। एक्स-रे के बाद फेफड़े में पानी, फाइब्रोसिस सहित पांच बिंदुओं पर जानकारी मिल जाएगी। सीएमओ ने कहा कि यह सुविधा उन वार्ड, ब्लॉक व गांव में विशेष रूप, से प्रदान की जाएगी, जहां अभियान के दौरान सर्वाधिक टीबी रोगी मिले हैं। टीबी की पुष्टि होने पर संबन्धित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उनका उपचार शुरू किया- जाएगा। मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ एसपी सिंह ने कहा कि इस मशीन से ऐसे टीबी रोगियों को प खोजने में आसानी होगी जो जांच व उपचार के लिए आगे नहीं आते। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ पीयूष राय ने बताया टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग करने और तुरंत परिणाम देने में कारगर साबित होगी।