लहसुन की कीमत अब तक की सबसे लंबी छलांग लगाई है। इन दिनों यह करीब 600 रुपये किलो बिक रहा है। एक पाव लहसुन की कीमत 140-160 रुपये पहुंच गई है। व्यापारियों के अनुसार मौसम की मार ये यह स्थिति बनी है। इन दिनों नया लहसुन नहीं आ रहा है। सामान्य रूप से पहड़िया मंडी में रोजाना 3-4 ट्रक लहसुन उतरता है। यानि 70-80 टन लहसुन की खपत होती है। लेकिन इस समय छोटी गाड़ी से लहसुन आ रहा है। और वो भी 20 से 25 टन की आपूर्ति हो रही है। इसके अलावा बैंगन और नींबू की कीमत भी बढ़ गई है। ठंड के बाद भी एक नींबू चार से छह रुपये में बिक रहा है। अढ़तिया दुकानदारों ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश से लहसुन आता है। लेकिन मौसम की मार से इसकी आवक काफी कम हो गई है।