बिरनो = थाना अंतर्गत चक कपिल नहर पर स्थित है आगे बताते चलें कि सेल्समेन रामकेर यादव ने बताया कि शाम 8:00 बजे रोज की भांति खाना खाने के लिए पानी लेने सामने मशीन पर गए उतने में चोर दरवाजे पर उपस्थित थे पानी लेकर जो ही सेल्समैन अंदर जाना चाहा तब तक उसके कनपटी पर चोरों ने हथियार लगाकर नगदी 45 हजार रुपए व कमरे में लगा डीडी तोड़कर साथ लेकर चले गए मालिक अमरेश राय को पता चलते ही बिरनो थाने पर तहरीर दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है