जखनिया गाजीपुर। भूड़कुड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 21वर्षीय युवक द्वारा आए दिन घर की तरह मिल जुल कर काम करना, बाइक पर बैठ कर बाजार ले जाना ,ले आना गांव के युवक को महंगा पड़ गया जहाँ परिजनों से अनबन होते ही युवती के तहरीर पर धारा 504,506 की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई।कोतवाल तारावती ने बताया कि लडकी के तहरीर पर युवक पर केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।