उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला के जखनियां प्रखंड से रमेश सोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि स्थानीय विकासखण्ड के खानपुर, रघुवर, अलीपुरमंदरा, पदुमपुर, परसपुर, हुसनपुर ग्रामसभा के ग्राम सचिवालय पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शनिवार को मेगा कैम्प का आयोजन किया गया इसके साथ ही साथ विकासखंड के प्रत्येक ग्राम सभा में पंचायत सहायक एवं आशाओं द्वारा सैकड़ों लोगों का आयुष्मान कार्ड ऑन द स्पॉट बनाया गया। शिविर के मौके पर उपस्थित बीसीपीएम जमुना प्रसाद ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि हर पात्र व्यक्ति आसानी से अपना कार्ड बनवा सके। इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया। विस्तारपूर्वक खबर सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर