नमस्कार आदाब दोस्तों गाजीपुर मोबाइलवाणी से मैं उपेन्द्र कुमार लेकर आया हूँ... खास कार्यक्रम खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं आज की अहम खबरें (1)- *जिला समाज कल्याण अधिकारी नें दिया वृद्धावस्था पेंशन योजना से सम्बन्धित लाभार्थी के लिए जरूरी निर्देश* जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव गाजीपुर ने बताया है कि वृद्धावस्था पेंशन योजना से अपने आधार का प्रमाणीकरण नजदीकी जनसेवा केन्द्र/सी0एस0सी0 केन्द्र अथवा स्वयं के द्वारा शीघ्र पूर्ण करा लें तथा अपनी बैंक शाखा में बैक पासबुक एवं आधार कार्ड ले जाकर अपने आधार नम्बर को बैंक खाते से अनिवार्य रूप से आनलाईन प्रमाणीकरण करा ले, अन्यथा उन्हे वृद्धावस्था पेंशन की आगामी की किस्तों का भुगतान प्राप्त नही होगा। (2)- *शेरपुर गाजीपुर से वाराणसी के लिए रोडवेज बस की सेवा शुरु* गाजीपुर जनपद भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर से वाराणसी के लिए रविवार को अपग्रेड रोडवेज बस का संचालन शुरू हुआ जिसके बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीके पांडेय ने बताया कि अब नियमित रूप से शेरपुर से वाराणसी के लिए ये बस सेवा प्रदान करेगी। (3)- *भुगतान पूरा होने के वावजूद पंचायत भवन अधूरा* अधूरे पड़े पंचायत भवनों के निर्माण में नहीं आ रही तेजी जिसको लेकर ग्रामीणों ने आवाज उठाई हैं ब्लाक में पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों में लापरवाही सामने आ रही हैं जिससे सरकार के मनसा अनुरूप लोगों को जरूरी कागजात बनवाने के लिए विकासखंड व तहसीलों पर दौड़ लगाने पड़ रही है (4)- *हमीद सेतु से ओवरलोड वाहनों के रोक की हर कवायद विफल* गाजीपुर जनपद के हमीद सेतु के समीप लगाया गया लोहे का हाईटगेज वैरियर ओवरलोड वाहनों के धक्के से टेढा हो गया।बाबजूद उसकी मरम्मत कराए जाने को लेकर पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है।लोगों ने कहा कि अगर इन भारी वाहनों पर सख्ती से रोक नहीं लगाई गई तो यह महत्वपूर्ण पुल के दोबारा क्षतिग्रस्त होने से रोका नहीं जा सकता है और यातायात बाधित हो सकता है इसी के साथ आज की खबरें फटाफट कार्यक्रम समाप्त होता है. ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुडे रहें गाजीपुर मोबाइलवाणी के साथ.. नमस्कार.