उत्तर प्रदेश राज्य के जिला गाजीपुर से बिरनो -क्षेत्र ग्राम सभा तियारा के ग्राम प्रधान गंगाराम से साक्षात्कार लिया गया। उन्होंने बताया कि बदलते पर्यावरण मौसम में काफी लोग बीमार पड़ रहे हैं और परजीवी बैक्टीरिया कीटाणु मच्छरों के काटने से डेंगू बुखार हो रहा है। और उन्होंने बताया कि हम अपने कार्य क्षेत्र में अपने ग्राम सभा में नाली साफ सफाई का तत्पर ध्यान रखते हैं और कम बारिश होने की वजह जो पेड़ पौधे की कटाई हो रही है इससे काफी मौसम प्रभावित है