उत्तर प्रदेश राज्य के जिला गाज़ीपुर से लल्लन सिंह ने पर्यवरण के विषय पर एक किसान खोजू वर्मा से साक्षात्कार लिया। खोजू वर्मा ने बताया उन्होंने इस साल धान की फसल लगायी थी लेकिन बारिश अच्छी नहीं होने से फसल अच्छी नहीं हुई। और इसका कारण पेड़ो का काटा जाना है। अगर हम पेड़ काटने से ज्यादा पेड़ लगाएंगे तो हमे हवा भी शुद्ध मिलेगी और बारिश भी अच्छी होगी जिससे फसल भी अच्छी होगी