उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपर से कपिल देव राम ने मौसम परिवर्तन के विषय पर बलराम से साक्षात्कार लिया।बलराम ने बताया मौसम परिवर्तन के कारण तरह तरह की बीमारियाँ होती है जैसे सर्दी ,डेंगू,एलर्जी आदि। बिना मौसम के बारिश होने से फसल को भी नुकसान होता है। मौसम परिवर्तन से बचने के लिए घरेलु उपचार करने चाहिए। फिर भी अगर तबियत में सुधार ना हो तो अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाना चाहिए